मुंगेर: बिहार में बढ़ते अपराध के मद्देनजर डीआईजी मनु महाराज ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर देर रात से अहले सुबह तक पैदल गश्ती की. जमालपुर इलाके में एसपी और पुलिस मित्र के साथ मिलकर जमालपुर शहर के विभिन्न क्षेत्र में पैदल गश्ती की. डीआईजी ने पैदल गश्ती कर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
बिहार में बढ़ रहा अपराध
बता दें कि पिछले 1 महीनों से बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. बढ़े हुए अपराध को कम करने के लिए डीजीपी एके सिंघल ने बिहार की पुलिसिंग में और इनके काम-काज के तरीकों में बदलाव किया है. दिल्ली के तर्ज पर बीट पुलिसिंग की व्यवस्था की गई है. इस संबंध में डीजीपी ने एक आदेश जारी किया है. अपने आदेश में उन्होंने सभी जिलों में थाना स्तर पर तत्काल प्रभाव से फुट पेट्रोलिंग की व्यवस्था लागू कराने को कहा है. साथ ही जिला पुलिस के कप्तान और वरीय अधिकारी को समय-समय पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था का रिव्यू करने का निर्देश दिया है. इसी के तहत मुंगेर की सड़कों पर देर रात डीआईजी मनु महाराज और एसपी राजीव रंजन अपने दल बल के साथ पैदल गश्ती करने जमालपुर पहुंचे.
![Munger](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bih-mun-02-etvexclusive-digmanumaharajfootpulising-7209049_17122020112839_1712f_1608184719_213.jpg)
पुलिस मित्र की व्यवस्था का लिया जायजा
जमालपुर में पिछले 5 सालों से पुलिस मित्र भी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पैदल गस्त करते हुए पहरा देते हैं. डीआईजी ने पुलिस मित्र के साथ शहर के जुबली बेल चौक से जमालपुर रेलवे स्टेशन चौक, सदर बाजार, 6 नंबर गेट, ओलीपुर और रामपुर इलाकों का पैदल भ्रमण करते हुए वापस जुबली चौक पहुंचे. डीआईजी ने पुलिस मित्र के संयोजक के एम राज से पुलिस मित्र के कार्यशैली के बारे में जानकारी ली. उन्होंने पुलिस मित्र के सदस्यों की ओर से पिछले 5 सालों से की जा रही रात्रि पहरे की प्रशंसा की.
दिव्यांग अमित को शॉल देकर किया सम्मानित
पुलिस मित्र के साथ मुंगेर शहर का दिव्यांग आमिर भी देर रात मौजूद रहे. आमिर के इस जुनून को देखकर डीआईजी मनु महाराज ने उसके साथ भी कुछ कदम चलें. उन्हें अपना शॉल देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि दिव्यांग आमिर उल इस्लाम के पैर नहीं रहने के बावजूद भी पुलिस के मदद का जो जज्बा है वह काबिले तारीफ है. उनके इस जज्बे को हमने सम्मान दिया. वहीं, मौके पर मौजूद एसपी राजीव रंजन ने बताया कि पैदल गश्ती से अपराध पर लगाम लगेगी.