मुंगेर: जिले की पुलिस का मनोबल बढ़ाने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मुंगेर पहुंचे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मुंगेर में सबसे ज्यादा है. रेड जोन वाले मुंगेर में पुलिस प्रशासन का काम बेहतरीन है. डीजीपी ने जिले के एसपी के कामों की तारीफ की. उन्होंने जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज वाले कंटेनमेंट क्षेत्र सदर बाजार जमालपुर इलाके का भी दौरा किया.
अधिकारियों के साथ हालातों पर चर्चा
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे रेड जोन वाले जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में डीजीपी का काफिला शाम 4 बजे मुंगेर-लखीसराय सीमा पर स्थित बाहा चौकी चेकपोस्ट से मुंगेर पहुंचा. उनके साथ डीआईजी मनु महाराज भी मौजूद थे. डीजीपी सबसे पहले मुंगेर समाहरणालय पहुंचे. यहां उन्होंने मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज, डीएम राजेश मीना, एसपी लिपि सिंह लखीसराय के एसपी सुशील कुमार के साथ बैठकर काफी देर तक मौजूदा हालातों पर चर्चा की.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की लोगों से अपील
बैठक के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि मुंगेर में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन हालातों में यहां पुलिस का काम बेहतरीन है. पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा एसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में 22 मार्च से ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई काम किए गए हैं जो काबिले तारीफ है. इसके बाद डीजीपी ने डीएम, एसपी, डीआईजी के साथ कई इलाकों का दौरा किया. उन्होंनेे कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों से लॉक डाउन और सरकारी दिशा निर्देश का पालन करने की अपील की.
साथ ही सोशल मीडिया पर गलत खबर वायरल करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.