ETV Bharat / state

चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी की हार्ट अटैक से मौत - etv news

मुंगेर जिले की तारापुर सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदान केंद्र पर तैनात एक पुलिस जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक जवान संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय में बूथ संख्या 337 पर तैनात था.

मुंगेर
मुंगेर
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 2:21 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) जिले में मतदान के दौरान बूथ पर तैनात एक पुलिस जवान की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई. घटना जिले के संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय में बूथ संख्या 337 की है. पुलिस जवान को मतदान केंद्र पर मतदाताओं को पंक्ति बद्ध कराने के लिए लगाया गया था.

ये भी पढ़ें-उपचुनाव: तारापुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, मतदान के दौरान लागू धारा 144

इस संबंध में संग्रामपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को कतारबद्ध करने के लिए होमगार्ड के जवानों को लगाया गया था. उसी के आलोक में मृतक होमगार्ड के जवान की प्रतिनियुक्ति प्रखंड कार्यालय संग्रामपुर के बूथ संख्या 337 पर की गई थी. उन्होंने बताया कि मतदान शुरू होने से 1 घंटे पहले सुबह 6 बजे हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि मृतक होमगार्ड जवान मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाल दरवाजा के रहने वाले प्रदीप मंडल हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- तारापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, शाम 4 बजे तक होगा मतदान

बता दें कि बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. मुंगेर के तारापुर में मदताता अपने मताधिकार का प्रयोग कर नया विधायक चुनने में लगे हैं. इसी दौरान मुंगेर जिले के संग्रामपुर के बूथ संख्या 337 पर तैनात होमगार्ड के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) जिले में मतदान के दौरान बूथ पर तैनात एक पुलिस जवान की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई. घटना जिले के संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय में बूथ संख्या 337 की है. पुलिस जवान को मतदान केंद्र पर मतदाताओं को पंक्ति बद्ध कराने के लिए लगाया गया था.

ये भी पढ़ें-उपचुनाव: तारापुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, मतदान के दौरान लागू धारा 144

इस संबंध में संग्रामपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को कतारबद्ध करने के लिए होमगार्ड के जवानों को लगाया गया था. उसी के आलोक में मृतक होमगार्ड के जवान की प्रतिनियुक्ति प्रखंड कार्यालय संग्रामपुर के बूथ संख्या 337 पर की गई थी. उन्होंने बताया कि मतदान शुरू होने से 1 घंटे पहले सुबह 6 बजे हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि मृतक होमगार्ड जवान मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाल दरवाजा के रहने वाले प्रदीप मंडल हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- तारापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, शाम 4 बजे तक होगा मतदान

बता दें कि बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. मुंगेर के तारापुर में मदताता अपने मताधिकार का प्रयोग कर नया विधायक चुनने में लगे हैं. इसी दौरान मुंगेर जिले के संग्रामपुर के बूथ संख्या 337 पर तैनात होमगार्ड के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.