मुंगेर: बिहार में पंतायत चुनाव (Bihar Panchayat Election)के दौरान कई अजब-अजब घटनाएं सामने आ रही हैं. मुंगेर (Munger) जिले के धरहरा प्रखंड के 13 पंचायत के लिए मतगणना शनिवार सुबह 8:00 बजे से पूरब सराय स्थित डायट सेंटर में हो रही है. इस दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला. दरअसल, बाहा चौकी पंचायत के 4 नंबर वार्ड सदस्य पद के लिए सास-बहू में लड़ाई थी. सास-बहू ने अपने-अपने पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार किया.
ये भी पढ़ें: जमालपुर निवासी रामजी सिंह को राष्ट्रपति ने पद्मश्री से किया सम्मानित, मुंगेर जिले में खुशी की लहर
शनिवार को मतगणना के दौरान सास-बहू डटी हुई थीं. जब परिणाम घोषित हुआ तो सभी चौंक गये. दोनों को 144-144 मत मिले थे. सास-बहू को एक समान वोट मिलने से मामला फिर अटक गया. अधिकारियों ने इसका फैसला लॉटरी से करने का निर्णय लिया. निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि दोनों को बराबर मत मिलने के कारण लॉटरी के माध्यम से जीत हार का फैसला हुआ. दो सफेद कागज पर दोनों का नाम लिखकर खाली डब्बे में पर्ची डाला गया. जब पर्ची निकला तो बहू सुनीता देवी विजयी घोषित की गयी. सास तारा देवी हार गयी.
मतगणना के बाद तारा देवी ने कहा इससे पहले तीन बार वार्ड सदस्य के चुनाव में खड़ी हुई और निर्विरोध चुनी गयी थी. इस बार मुझे टक्कर देने के लिए बहू ही खड़ी हो गई लेकिन जनता ने दोनों को समान वोट दिया. किस्मत ने बहू के हाथों में वार्ड की बागडोर दे दी.
जीत के बाद बहू सुनीता देवी ने कहा कि मैंने अपनी सास को हराया है. मेरी सास तीन बार निर्विरोध वार्ड सदस्य रही थी. इस बार मैं चुनौती देने में सफल रही. उन्होंने कहा कि मैं जीत का श्रेय लॉटरी के डिब्बे और किस्मत को देती हूं क्योंकि इस डब्बे में ही मेरी किस्मत कैद थी. उन्होंने कहा कि मैंने सास को हराया है, मुझे इसकी खुशी है लेकिन घर में तो सास का ही राज चलता है. बाहर मेरा राज चलेगा.
ये भी पढ़ें: Video: थाने से महज 300 मीटर दूर 250 ML लगाकर बन गया सिकंदर, शराब पीकर घंटों किया हंगामा