मुंगेर: मुंगेर (Flood In Munger) में भी गंगा का रौद्र रुप देखने को मिल रहा है. बाढ़ के पानी में दियारा इलाके डूब चुके हैं. सदर प्रखंड के महोली गांव के दियारा इलाके भी जलमग्न हो गए हैं. लेकिन इस दौरान मुंगेर का एक वीडियो (Dangerous Stunt Video) तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख किसी का भी दिल दहल उठे.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बाढ़ के पानी में 'मौत' की छलांग, जरा सी चूक पड़ सकती है भारी
पानी बढ़ने से महोली के दियारा इलाके में एक 1 दर्जन से अधिक बिजली के खंभे पानी में डूब गए हैं. लेकिन बच्चे और युवा पानी में तैर कर बिजली के खंभे तक पहुंचते हैं और खंभे पर चढ़कर उस पर लगी बिजली के खुले तार पर लटककर पानी में कूदकर स्टंट करते देखे गए. यह स्टंट इन बच्चों को महंगा पड़ सकता है.
अभिभावक भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं. जब ईटीवी भारत संवाददाता ने ग्रामीणों से बात कि और पूछा कि बच्चों को ऐसा करने से रोका क्यों नहीं जाताा तो जो जवाब आया वो हैरान करने वाला था.
बिजली ही नहीं है तो मना क्यों करें. क्यों मना करें जो मर्जी है बच्चे अपना करते हैं. तार में करंट होता तब तो कोई नुकसान होता.- कुंदन यादव, ग्रामीण
वहीं स्थानीय लोगों से जब इस बात की जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि यह बिजली का पोल बिजली विभाग द्वारा गांव में बिजली पहुंचने के लिए लगाया गया है लेकिन इसमें बिजली विभाग के द्वारा बिजली सप्लाई नहीं किया गया है. जिस वजह से बाढ़ के दिनों में स्थानीय बच्चे पानी में तैरते हुए पोल पर चढ़कर इस तरह के खतरनाक स्टंट को अंजाम देते हैं.
बच्चे झूलते हैं पोल पर चढ़ते हैं कूदते भी हैं. कितने पोल तो गंगा में समा चुके हैं. बच्चों को कौन समझा सकता है. पानी में बड़े लोग नहीं जा सकते लेकिन बच्चे पहुंच जाते हैं. हम पानी में कैसे जाएंगे मना करने के लिए. खतरा है ही नहीं तो क्या मना करे. कोई खतरा होता तब न मना करते थे.- महेंद्र यादव, ग्रामीण
अब इस तरह बिजली के पोल पर चढ़कर बाढ़ के पानी में कूदने का खतरनाक स्टंट वायरल हो रहा है. जिसको लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो मुंगेर जिला के सदर प्रखंड स्थित मोहली गांव का है. जहां बच्चे खेतों में लगे बिजली के पोल पर चढ़ कर बिजली के नंगे तारों पर झूलते हुए खेतों में फैले बाढ़ के पानी में कूदकर खतरनाक स्टंट को अंजाम देते हैं.
सवाल उठता है कि अगर बिजली विभाग इस तार में बिजली सप्लाई कर दे तो क्या होगा? पानी की धार तेज प्रवाह के साथ आगे बढ़ती है. उससे भी बच्चों को खतरा हो सकता है. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि बच्चों को बाढ़ के पानी में इस तरह का जानलेवा स्टंट करने से रोका जाए और उनके परिवारवाले इस बात को लेकर अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें.
यह भी पढ़ें- वीडियो : युवक का 23वीं मंजिल से खतरनाक स्टंट, मामला दर्ज
यह भी पढ़ें- शेखपुरा: पानी में बच्चों का 'मौत वाला स्टंट', जा सकती है कभी भी जान