मुंगेरः बिहार के मुंगेर में लूट की घटना सामने आई है. मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बैखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सोने चांदी के दुकान में हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को दिया अंजाम है. दुकान में ग्राहक बनकर आए दो लुटेरे जेवर दिखाने के बहाने हथियार के बल पर लूटकर आराम से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.
ग्रहाक बनकर घटना को दिया अंजामः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शादीपुर बड़ी देवी रोड स्थित राहुल ज्वेलर्स है. मंगलवार की शाम 3:30 बजे दो अपराधी ग्राहक बन कर दुकान में घुसे. सोने का जेवर खरीदने के बहाने सबसे पहले अपराधियों ने देखने के लिए गहना निकलवा लिया. इसके बाद अपराधियों के द्वारा सर्राफा कारोबारी राहुल पर हथियार तान दिया गया. धमकी देते हुए जेवर लेकर फरार हो गए.
छानबीन में जुटी पुलिसः जब अपराधी लूटकर फरार हो गए तब दुकानदार के द्वारा शोर मचाया गया. तब जाकर आसपास के दुकानदार वहां पहुंचे. घटना के बाद इस बात की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडेय अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. सर्राफा कारोबारी राहुल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
"दो युवक दुकान पर ग्राहक बनकर आए और जेवर निकलवा कर हथियार दिखाकर जेवर लेकर चलते बने. लुटेरों ने उसके पास से सोने का बना लॉकेट 2, पेंडेंट 5-6 पीस, रिंग, टीका, नथ 2 पीस सहित कुल वजन 65 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए." -राहुल वर्मा, दुकानदार
यह भी पढ़ेंः पत्नी के सीने में 6 दिन से फंसी है गोली, कई अस्पतालों के चक्कर काट कर थक चुके पति ने लगाई गुहार