ETV Bharat / state

पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में पति ने चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, बाल कटाने जाने के दौरान मारी दो गोली - etv bharat bihar

Murder In Munger: पत्नी का पति के चचेरे भाई से अवैध संबंध था. गुरुवार को पति ने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. यहां तक कि कोर्ट कचहरी भी हो चुका था, लेकिन चचेरा भाई अपनी भाभी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था. मामला मुंगेर का है.

मुंगेर में चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या
मुंगेर में चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 7:54 PM IST

मुंगेर: जिले के असरगंज थाना क्षेत्र में चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार पति को पत्नी और चचेरे भाई के बीच अवैध संबंध होने का शक था. पत्नी दो बार घर से भाग चुकी थी. ऐसे में पति ने अपने चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया.

पत्नी से अवैध संबंध के शक में चचेरे भाई की हत्या: घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायल युवक को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

दो बार भाग चुकी थी पत्नी: बताया जाता है कि चचेरे भाई का पत्नी के साथ अवैध संबंध था. पहले भी चचेरा भाई पत्नी को दो बार घर से भगा चुका था. इस बात को लेकर दोनों के बीच हमेशा झंझट होता रहता था. दोनों चचेरे भाई पंजाब में मजदूरी का काम करते थे.

छठ के लिए दोनों चचेरे भाई आए थे मुंगेर: एक सप्ताह पहले छठ पूजा मनाने के लिए दोनों पंजाब से अपने गांव आए हुए थे. गांव में दोनों के बीच तू-तू मैं-मै शुरू हुई. गुरुवार को जब बाल कटाने चचेरा भाई जा रहा था तो पति पहले से घात लगाए बैठा था. शनि देव मंदिर के पास उसने अपने चचेरे भाई को गोली मार दी.

पुलिस कर रही जांच: घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह,असरगंज थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार,तारापुर थाना अध्यक्ष राजेश रंजन दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मृतक के छोटे भाई कि उसके भाई का अवैध संबंध चचेरे भाई की पत्नी के साथ था, जिसको लेकर पहले भी थाना पुलिस हो चुका है.

"इसी मामला को लेकर आज मेरे भैया की गोली मारकर हत्या कर दी. मां-बाप पंजाब से वापस लौट रहे हैं और उनको पहुंचने में अभी समय है."- मृतक का भाई

पुलिस का बयान: वहीं इस मामले में जांच के लिए पहुंचे डीएसपी तारापुर सिंधु शेखर ने बताया कि "चचेरे भाई ने ही चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी है. मृतक को दो गोली मारी गई है. दोनो भाई के बीच विवाद का मुख्य कारण अवैध संबंध था, जिसको लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."

पढ़ें-बांका में ANM की गोली मार कर हत्या, ड्यूटी जाने के दौरान अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

मुंगेर: जिले के असरगंज थाना क्षेत्र में चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार पति को पत्नी और चचेरे भाई के बीच अवैध संबंध होने का शक था. पत्नी दो बार घर से भाग चुकी थी. ऐसे में पति ने अपने चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया.

पत्नी से अवैध संबंध के शक में चचेरे भाई की हत्या: घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायल युवक को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

दो बार भाग चुकी थी पत्नी: बताया जाता है कि चचेरे भाई का पत्नी के साथ अवैध संबंध था. पहले भी चचेरा भाई पत्नी को दो बार घर से भगा चुका था. इस बात को लेकर दोनों के बीच हमेशा झंझट होता रहता था. दोनों चचेरे भाई पंजाब में मजदूरी का काम करते थे.

छठ के लिए दोनों चचेरे भाई आए थे मुंगेर: एक सप्ताह पहले छठ पूजा मनाने के लिए दोनों पंजाब से अपने गांव आए हुए थे. गांव में दोनों के बीच तू-तू मैं-मै शुरू हुई. गुरुवार को जब बाल कटाने चचेरा भाई जा रहा था तो पति पहले से घात लगाए बैठा था. शनि देव मंदिर के पास उसने अपने चचेरे भाई को गोली मार दी.

पुलिस कर रही जांच: घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह,असरगंज थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार,तारापुर थाना अध्यक्ष राजेश रंजन दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मृतक के छोटे भाई कि उसके भाई का अवैध संबंध चचेरे भाई की पत्नी के साथ था, जिसको लेकर पहले भी थाना पुलिस हो चुका है.

"इसी मामला को लेकर आज मेरे भैया की गोली मारकर हत्या कर दी. मां-बाप पंजाब से वापस लौट रहे हैं और उनको पहुंचने में अभी समय है."- मृतक का भाई

पुलिस का बयान: वहीं इस मामले में जांच के लिए पहुंचे डीएसपी तारापुर सिंधु शेखर ने बताया कि "चचेरे भाई ने ही चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी है. मृतक को दो गोली मारी गई है. दोनो भाई के बीच विवाद का मुख्य कारण अवैध संबंध था, जिसको लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."

पढ़ें-बांका में ANM की गोली मार कर हत्या, ड्यूटी जाने के दौरान अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.