मुंगेर (जमालपुर): रेलवे मुख्य अस्पताल, जमालपुर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जमालपुर रेल इंजन कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक सुदर्शन विजय द्वारा ओपीडी विभाग परिसर में फीता काटकर किया गया. मुख्य अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका डॉ. जेके प्रसाद (एसीएमएस) ने जमालपुर पीएचसी प्रभारी बलराम साह की मौजूदगी में कराया.
कर्मियों को भेजा गया घर
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीकाकरण को लेकर तय सभी सावधानियों का पालन करते हुए पूरी निगरानी के बाद शाम को सभी कर्मियों को घर भेज दिया गया. इस संबंध में पीएचसी प्रभारी बलराम साह का कहना है कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले दिन 200 वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें कुल 143 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया. जिसमें मुंगेर से आए डॉ. पंकज सागर के नेतृत्व में शत-प्रतिशत 140 लोगों को वैक्सीन दी गई.
ये भी पढ़ें: नए फरमान पर सियासी बवाल, RJD बोली- लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं CM नीतीश
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान रेल अस्पताल के सीएमएस डॉ. शुभाशीष दास, डॉ. डी सरकार, डॉ. एके साहू, डॉ. मृत्युंजय, डॉ. नयनमोनी विश्वास, डॉ. अर्पण घोष, चीफ नर्सिंग सुपरीटेंडेंट भीलारिया बारा सहित कई अन्य मौजूद रहे.