मुंगेर: शहर में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने उसे भागलपुर मायागंज अस्पताल आइसोलेशन के लिए भेजा दिया है. जहां उनका इलाज कराया जाएगा. दोनों मरीजों को चोरंबा स्थित घर से एंबुलेंस के माध्यम से भागलपुर भेजा गया.
चोरंबा गांव के रहने वाले 38 वर्षीय कतर से आए एक युवक की कोरोना से मौत के बाद मृतक के संपर्क में आए 59 व्यक्तियों को जिला प्रशासन की ओर से जांच कराई गई. जांच के लिए मरीजों का ब्लड सैंपल आरएमआरआई पटना भेजा गया. जहां से देर रात आरएमआरआई पैथोलॉजी विभाग से रिपोर्ट आई कि उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला और 12 वर्षीय एक किशोर में कोरोना पॉजिटिव है.
भागलपुर अस्पताल में भर्ती हुए मरीज
जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम चोरंबा गांव एंबुलेंस के साथ पहुंची. जहां से दोनों व्यक्तियों को एंबुलेंस के जरिए मायागंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने पीड़ितों को पीपीडी ड्रेस पहनाकर अस्पताल भेजा. बता दें कि इस ड्रेस से दूसरे में इन्फेक्शन नहीं पहुंचाता है.
59 लोगों की फिर होगी जांच
मुखिया प्रतिनिधि साहिन राजा उर्फ चिंटू ने बताया कि 59 लोगों में से जिन दो लोगों को पॉजिटिव रिपोर्ट आया था, उन्हें अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि बाकी अन्य लोगों के लिए एक नई टीम गठित की गई है. सभी 59 लोगों की फिर से जांच की जाएगी.
अलर्ट पर प्रशासन
बता दें कि जिले में दो और लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. गुरुवार को डब्ल्यूएचओ यूनिसेफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हाई लेवल मीटिंग की गई. कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए. कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों में ना फैले इसके लिए कई उपाय किए जा रहे हैं, जिसमें कम्युनिटी डिस्टेंस मेंटेन के तहत अब लोगों को डोर टू डोर राशन सामग्री पहुंचाने की भी व्यवस्था की जा रही है.