ETV Bharat / state

मुंगेर: सरकार ने निर्माण कार्य शुरू करने की दी स्वीकृति, मजदूरों को मिली राहत - dm of munger

मुंगेर में सरकार ने निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति दे दी है. जिसकी वजह से मजदूरों को काफी राहत मिली है.

munger
munger
author img

By

Published : May 5, 2020, 7:23 PM IST

मुंगेर: लॉक डाउन के कारण जिले में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई थी. निर्माण कार्य बंद होने से मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई थी. वहीं लगभग डेढ़ महीने के बाद सरकार ने निर्माण कार्य आरंभ करने की स्वीकृति दे दी है. जिसके बाद जिले में लगभग 2 दर्जन से अधिक रुकी हुई परियोजनाओं का कार्य आरंभ कर दिया गया. डीएम राजेश मीणा ने बताया कि कार्यस्थल पर सेनेटाइजर, हैंड वॉश संवेदक को रखना होगा. साथ ही मजदूर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन कर कार्य करेंगे.

जिला प्रशासन ने दी अनुमति
सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिले में निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति जिला प्रशासन ने दे दी है. इससे मजदूरों को राहत मिली है. जिले में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक परियोजनाओं का रुका हुआ कार्य आरंभ हो गया है. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों में जल निकासी के लिए छोटे और बड़े नालों का निर्माण कार्य किया जाने लगा है. यह कार्य बारिश के पहले समाप्त करना है.

मजदूरों को मिली राहत
मजदूरों ने बताया कि काम शुरू होने से हम लोगों को राहत मिली है. हम लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाकर कार्य कर रहे हैं. मुंगेर के डीएम राजेश मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावे पंचायत में भी मनरेगा, जल संवर्धन, पौधारोपण, पीसीसी सड़क और नाला निर्माण का काम शुरू हो गया है. साथ ही निर्माण कार्य में लगने वाले सामग्री की दुकान खोलने का भी निर्देश दे दिया गया है.

मुंगेर: लॉक डाउन के कारण जिले में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई थी. निर्माण कार्य बंद होने से मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई थी. वहीं लगभग डेढ़ महीने के बाद सरकार ने निर्माण कार्य आरंभ करने की स्वीकृति दे दी है. जिसके बाद जिले में लगभग 2 दर्जन से अधिक रुकी हुई परियोजनाओं का कार्य आरंभ कर दिया गया. डीएम राजेश मीणा ने बताया कि कार्यस्थल पर सेनेटाइजर, हैंड वॉश संवेदक को रखना होगा. साथ ही मजदूर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन कर कार्य करेंगे.

जिला प्रशासन ने दी अनुमति
सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिले में निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति जिला प्रशासन ने दे दी है. इससे मजदूरों को राहत मिली है. जिले में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक परियोजनाओं का रुका हुआ कार्य आरंभ हो गया है. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों में जल निकासी के लिए छोटे और बड़े नालों का निर्माण कार्य किया जाने लगा है. यह कार्य बारिश के पहले समाप्त करना है.

मजदूरों को मिली राहत
मजदूरों ने बताया कि काम शुरू होने से हम लोगों को राहत मिली है. हम लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाकर कार्य कर रहे हैं. मुंगेर के डीएम राजेश मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावे पंचायत में भी मनरेगा, जल संवर्धन, पौधारोपण, पीसीसी सड़क और नाला निर्माण का काम शुरू हो गया है. साथ ही निर्माण कार्य में लगने वाले सामग्री की दुकान खोलने का भी निर्देश दे दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.