ETV Bharat / state

मुंगेरः युद्धस्तर पर चल रहा है हाईटेक सुरंग का निर्माण कार्य, 2021 में दौड़ेगी ट्रेन - रेल पटरियों का दोहरीकरण

जमालपुर में बन रहे हाईटेक नए सुरंग की डिजाइन और नक्शे को स्वीकृति मिलने के बाद पूर्व रेलवे ने युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है.

munger
munger
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 10:27 AM IST

मुंगेर(जमालपुर): पूर्व रेलवे के अंतर्गत लौहनगरी जमालपुर में बन रहे हाईटेक नए सुरंग के निर्माण कार्य को तेज गति से पूरा किया जा रहा है. सुरंग में विस्फोट कार्य 75 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है. भागलपुर जमालपुर रेलखंड पर बन रहे हाइटेक सुरंग से अगले साल अप्रैल महीने से ट्रेनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा.

जल्द पूरा करने में लगी टीम
सुरंग के डिजाइन और नक्शे को स्वीकृति मिलने के बाद रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की पूरी टीम निर्माण में जुट गई है. इसमें किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अलग-अलग प्रकार की मशीनें निर्माण स्थल पर मौजूद हैं. साथ ही इंजीनियरिंग विभाग की टीम काम को जल्द से जल्द पूरा करने में लगी हुई है.

"लॉकडाउन की वजह से नए सुरंग निर्माण में विलंब हुआ है, लेकिन अब काम युद्धस्तर पर चल रहा है. अलग-अलग शिफ्ट में लगातार काम किए जा रहे हैं. 2021 के मार्च और अप्रैल के बीच नया सुरंग बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा."

-यतेंद्र कुमार, डीआरएम, मालदा रेल डिवीजन

रेल पटरियों का दोहरीकरण
बता दें कि नए सुरंग की लंबाई 820 मीटर है और इसकी गोलाई बनाने के लिए लोहे के टनल का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं सुरंग बनाने का काम पूरा होने के बाद लगभग दो किलोमीटर की दूरी तक रेल पटरियों के दोहरीकरण का काम भी शुरू हो जाएगा.

munger
हाईटेक सुरंग

रेलखंड पर परिचालन हो जाएगा सुगम
जमालपुर और रतनपुर स्टेशन के बीच रेल पटरियों के दोहरीकरण का काम रुका हुआ है. इसी वजह से सुरंग से गुजरने वाली ट्रेनों को रोक कर पास दिया जाता है. रेल पटरियों के दोहरीकरण हो जाने के बाद अप और डाउन ट्रेनों का भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर परिचालन सुगम हो जाएगा.

हाईटेक सुरंग का निर्माण कार्य

कई रेलवे बोर्ड की है खास नजर
निर्माणाधीन नए रेल सुरंग पूर्व रेलवे के अंतर्गत मालदा डिवीजन का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. सुरंग के निर्माण में अभी तक 90 फीसद काम पूरा हो जाना था. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए रेलवे के इंजीनियरों ने निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है. इसपर मालदा रेल मंडल, पूर्व रेलवे मुख्यालय, कोलकाता से लेकर रेलवे बोर्ड और नई दिल्ली की खास नजर है.

ब्रिटिश काल में बना था सुरंग
जमालपुर रेलखंड पर स्थित रतनपुर स्टेशन से आगे सुरंग से होकर ट्रेनें गुजर रही हैं. यह ब्रिटिश काल में बनाया गया था. जमालपुर से भागलपुर के बीच ट्रेनों की आवाजाही इस सुरंग के कारण प्रभावित हो रही है.

मुंगेर(जमालपुर): पूर्व रेलवे के अंतर्गत लौहनगरी जमालपुर में बन रहे हाईटेक नए सुरंग के निर्माण कार्य को तेज गति से पूरा किया जा रहा है. सुरंग में विस्फोट कार्य 75 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है. भागलपुर जमालपुर रेलखंड पर बन रहे हाइटेक सुरंग से अगले साल अप्रैल महीने से ट्रेनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा.

जल्द पूरा करने में लगी टीम
सुरंग के डिजाइन और नक्शे को स्वीकृति मिलने के बाद रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की पूरी टीम निर्माण में जुट गई है. इसमें किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अलग-अलग प्रकार की मशीनें निर्माण स्थल पर मौजूद हैं. साथ ही इंजीनियरिंग विभाग की टीम काम को जल्द से जल्द पूरा करने में लगी हुई है.

"लॉकडाउन की वजह से नए सुरंग निर्माण में विलंब हुआ है, लेकिन अब काम युद्धस्तर पर चल रहा है. अलग-अलग शिफ्ट में लगातार काम किए जा रहे हैं. 2021 के मार्च और अप्रैल के बीच नया सुरंग बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा."

-यतेंद्र कुमार, डीआरएम, मालदा रेल डिवीजन

रेल पटरियों का दोहरीकरण
बता दें कि नए सुरंग की लंबाई 820 मीटर है और इसकी गोलाई बनाने के लिए लोहे के टनल का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं सुरंग बनाने का काम पूरा होने के बाद लगभग दो किलोमीटर की दूरी तक रेल पटरियों के दोहरीकरण का काम भी शुरू हो जाएगा.

munger
हाईटेक सुरंग

रेलखंड पर परिचालन हो जाएगा सुगम
जमालपुर और रतनपुर स्टेशन के बीच रेल पटरियों के दोहरीकरण का काम रुका हुआ है. इसी वजह से सुरंग से गुजरने वाली ट्रेनों को रोक कर पास दिया जाता है. रेल पटरियों के दोहरीकरण हो जाने के बाद अप और डाउन ट्रेनों का भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर परिचालन सुगम हो जाएगा.

हाईटेक सुरंग का निर्माण कार्य

कई रेलवे बोर्ड की है खास नजर
निर्माणाधीन नए रेल सुरंग पूर्व रेलवे के अंतर्गत मालदा डिवीजन का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. सुरंग के निर्माण में अभी तक 90 फीसद काम पूरा हो जाना था. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए रेलवे के इंजीनियरों ने निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है. इसपर मालदा रेल मंडल, पूर्व रेलवे मुख्यालय, कोलकाता से लेकर रेलवे बोर्ड और नई दिल्ली की खास नजर है.

ब्रिटिश काल में बना था सुरंग
जमालपुर रेलखंड पर स्थित रतनपुर स्टेशन से आगे सुरंग से होकर ट्रेनें गुजर रही हैं. यह ब्रिटिश काल में बनाया गया था. जमालपुर से भागलपुर के बीच ट्रेनों की आवाजाही इस सुरंग के कारण प्रभावित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.