मुंगेरः पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बिहार-यूपी के भैया वाले विवादित बयान पर विपक्ष के साथ कांग्रेस पार्टी के भीतर से भी विरोध शुरू हो गया है. मुंगेर सर्किट हाउस में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि सीएम चन्नी का बयान गलत (Congress General Secretary Tariq Anwar said CM Channi statement is wrong ) है. संविधान सभी को एक-दूसरे राज्य जाकर काम करने की इजाजत देता है.
ये भी पढ़ें- पंजाब CM चन्नी के 'भैया' वाले बयान पर बिहार में बवाल, JDU ने खोला मोर्चा
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा बिहार में डबल इंजन की सरकार है. कह रहे हैं कि डबल इंजन की सरकार बेहतर काम करता है तो फिर राज्य से पलायन क्यों हो रहा है? कांग्रेस नेता तारिक अनवर एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने मुंगेर पहुंचे हैं. तारिक अनवर ने बेरोजगारी के मुद्दे पर नीतीश और मोदी को घेरते हुए कहा कि बिहार के लोगों को दूसरे राज्य में जाकर काम करने की क्या मजबूरी है?
आखिर बिहार में ये सरकार 15 साल से है. क्या बिहारियों को यहां रोजगार नहीं मिल सकता? उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर नीतीश कुमार को जमकर कोसने के साथ कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए था. यह बयान गलत है. वहीं इस दौरान बातों-बातों में उन्होंने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया. मौके पर जमालपुर के कांग्रेस विधायक अजय कुमार सिंह, कांग्रेस नेता चंदन कुमार सहित जिले के कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- पंजाब CM चन्नी के 'भैया' वाले बयान पर बोले सीएम नीतीश- 'आश्चर्य होता है कि कैसे लोग इस तरह की बात करते हैं'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP