मुंगेर:कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि ठंड आने वाले सप्ताह में और बढ़ेगी. अगले सप्ताह तक सूर्य के निकलने के आसार कम हैं. आद्रता बनी रहेगी .न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की सम्भावना है.
आने वाले समय में और बढ़ेगी ठंड
कृषि विज्ञान केंद्र के मुताबिक ठंड से निजात अभी नहीं मिलेगी, बल्कि ठंड और बढ़ेगी. वर्तमान समय में तापमान जहां न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस है. आने वाले सप्ताह में यह गिरकर न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकती है.
ठंड के कारण किसान हो सकते हैं परेशान
ठंड के कारण दलहन, तिलहन फसल को नुकसान हो सकता है. इसके लिए किसान भाई को कीटनाशक एवं फफूंदी नाशक दवा का छिड़काव फसल पर करने की सलाह दी जा रही है.