मुंगेर : बिहार के मुंगेर से बड़ी खबर आ रही है. यहां गंगा नदी में स्नान करने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत (children drowned in ganga river munger) हो गई है. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम दोनों बच्चों की तलाश में जुटी है. मामला जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के कष्टहरनी घाट का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - मुंगेर में डबल मर्डर.. देवर भाभी की गोली मारकर हत्या.. पुलिस की वर्दी में मिली तस्वीरें
मुंगेर में गंगा नदी में डूबे दो बच्चे : जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे लखीसराय जिले के बताए जाते है. बच्चे एक संगीत समारोह में भाग लेने मुंगेर आए थे. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल गोताखोरों की टीम लापता बच्चों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें - लखीसराय: सोतीपार नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत, एक गंभीर रूप से घायल