मुंगेर: जिले के हरपुर थाना क्षेत्र के बेल बिहमा गांव में मवेशी चराने के क्रम में 14 वर्षीय राजा कुमार की करंट लगने से मौत हो गई. साथ में एक भैंस की भी मौत हुई है. ग्रामीणों की मानें तो बिजली विभाग की लापरवाही और किसानों द्वारा बिजली की चोरी करके खेतों में पटवन करने वालों की वजह से बच्चे की जान गई है.
यह भी पढ़ें: वैशाली: बेखौफ अपराधियों ने महिला को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
करंट लगने से मौत
ग्रामीण ओमप्रकाश यादव ने बताया कि 14 वर्षीय राजा कुमार अपने भैंस को चराने के लिए गांव से मैदान जा रहा था. रास्ते में पड़ने वाले खेत में बिजली का खुला तार गिरा था. जिससे भैंस टकरा गई और उसे करंट लग गया. भैंस को छटपटाते देख राजा भी उसे बचाने गया. जिसके बाद दोनों की ही करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
बिजली विभाग की लापरवाही
घटना स्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों का ग्रामीणों ने विरोध किया. साथ ही मुआवजा और बिजली के जर्जर तार की मरम्मत किये जाने की मांग की. ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि या बिजली विभाग की लापरवाही से घटना घटी है.
बिजली विभाग के अधिकारी ने अगर किसानों को बिजली मुहैया करा दी होती, तो यह घटना नहीं घटती. लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर भी काफी देर तक हंगामा किया. इस मामले में अंचलाधिकारी तारापुर ने पीड़ित परिवार को आपदा के तहत मुआवजा दिए जाने की बात कही है.