मुंगेरः जिले में बस सेवा 3 जून से चालू हो गई है. इसको लेकर जरूरी उपाय भी पूरी कर ली गयी है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर सभी अनुपालन सुनिश्चित कर लिया गया है. बुधवार से इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट बस चालू हो गई है.
बुधवार से चलने लगी बसें
जिला मुख्यालय से शाम में चलने वाली लोकल बसों को 5 बजे तक रवाना कर दिया जाएगा, ताकि यह बसें 7 बजे तक अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएं. पथ परिवहन निगम के ड्राइवरों और कंडक्टरों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे जब अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचेंगे, तो वहां भी बसों को सेनेटाइज करेंगे. उन्हें यह भी हिदायत दी गई है कि जब वे बसों को सेनेटाइज करेंगे, तो अपने मोबाइल कैमरे से उसकी फोटो या वीडियो करके भेजेंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बसों का सेनेटाइजेशन निर्देशों के अनुरूप किया गया है.
इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट के लिए भी बसें चालू
वहीं, पुष्पांजलि बस सर्विस के निजी बस संचालक चन्द्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना का संक्रमण ना हो, इसके लिए हम लोग सभी यात्रियों को मास्क पहना कर ही बस में बैठने देंगे. जिनके पास मास्क नहीं होंगे, उन्हें हम अपनी ओर से मास्क देंगे. गाड़ी में पर्याप्त मात्रा में मास्क का स्टॉक रखा हुआ रहेगा. यात्रियों को चढ़ाने से पहले और उतारने के बाद पूरी गाड़ी को सेनेटाइज किया जाएगा. छोटे-छोटे पॉइंट पर यात्रियों को नहीं चढ़ाया जाएगा. गंतव्य स्थान पर ही बस रुकेगी.
बिना मास्क पहने बस में चढ़ने की अनुमति नहीं
मुंगेर बस अड्डे से पटना, कोलकाता, रांची, भागलपुर, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा आदि जगह के लिए बसें खुलती है. इस संबंध में डीटीओ रामाशंकर ने बताया कि यात्रियों के बीच संक्रमण न फैले. इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिन बसों में मानक के अनुरूप सामान नहीं होंगे. उन बसों के परिचालन की अनुमति नहीं होगी.