मुंगेर: 8 मई को बारात आई थी और 9 मई की अहले सुबह निशा की रवीश से शादी हुई थी. सात फेरे लेने और सिंदूरदान के बाद दुल्हन की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां भागलपुर के निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. रंजन यादव के छह बेटे बेटियों में निशा सबसे बड़ी थी. तारापुर थाना क्षेत्र के खुदीया गांव का यह मामला है.
यह भी पढ़ें- कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन...बेगूसराय में फंसे दूल्हा-दुल्हन...बारातियों को भी पुलिस ने रोका
डोली की जगह उठी दुल्हन की अर्थी
तारापुर अनुमंडल क्षेत्र के अफजल नगर पंचायत के खुदिया गांव में शादी के महज 5 घंटे बाद ही दुल्हन की मौत की खबर से सभी सदमे में हैं. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. इस हृदय विदारक घटना ने गांव के लोगों की संवेदनाओं को झकझोर दिया है. बीते 8 मई को अफजल नगर पंचायत के खुदिया गांव में रंजन यादव उर्फ रंजय के घर बेटी निशा कुमारी की शादी को लेकर परिवार के लोग काफी खुश और उत्साहित थे. हवेली खड़गपुर प्रखंड के महकोला गांव से सुरेश यादव के पुत्र रवीश की बारात पहुंची और शादी ब्याह की रस्म पूरी की गई. लेकिन रिति-रिवाज पूरा होने के बाद निशा की तबीयत बिगड़ने लगी. अस्पताल में बताया गया कि निशा की किडनी फेल हो गई है.
'तबियत गड़बड़ाते ही हम लोग आनन-फानन में बेटी को लेकर भागलपुर गए. भागलपुर के निजी अस्पताल में इलाजरत दुल्हन निशा ने शादी के महज पांच घंटे बाद ही दम तोड़ दिया. कोई बीमारी नहीं था. पता नहीं मेरी बच्ची को क्या हो गया.'- रीता देवी, निशा की मां
रो पड़ा पूरा गांव
शादी के चंद घंटों बाद दुल्हन निशा की मौत ने पूरे गांव को रुला दिया है. जीवन संगिनी बनकर पति के साथ जिंदगी बिताने के लिए शादी के सात फेरे लेने वाली सुहागिन की महज पांच घंटे में इलाज के दौरान मौत हो गई. निशा की मायके से विदाई भी नहीं हो पाई थी और ससुराल पहुंचने से पहले ही उसने दुनिया से विदा ले लिया.
'रंजन यादव की बड़ी बेटी की 8 मई को शादी थी. हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र के महकोला गांव निवासी रविश यादव बारात लेकर आये थे और रात में शादी की रस्म चल रही थी. मुझे सूचना मिली की दुल्हन निशा की तबियत अचानक से बिगड़ गयी, जिसके बाद उसे निजी वाहन से भागलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.'- शशि कुमार सुमन, मुखिया अफजलनगर पंचायत, तारापुर
पति ने दी मुखाग्नि
निशा के साथ सात फेरे लेने वाले पति रवीश कुमार के सामने कैसी विडंबना थी कि वह पत्नी को अपने घर न ले जाकर सीधे श्मशान ले जाना पड़ा. पति रविश ने अपनी नई नवेली दुल्हन को मुखाग्नि दी.