ETV Bharat / state

Tejashwi Yadav Marriage: 'भतीजे की शादी' के सवाल पर CM नीतीश ने कुछ इस तरह दिया Reaction

चाचा नीतीश कुमार को भतीजे तेजस्वी यादव की शादी (Tejashwi Yadav Marriage) की कोई जानकारी नहीं है. पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने इशारों में बता दिया कि उन्हें नहीं पता. सीएम ने इस दौरान नेता प्रतिपक्ष को शुभकामना भी नहीं दी.

तेजस्वी की सगाई पर नीतीश की प्रतिक्रिया
तेजस्वी की सगाई पर नीतीश की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 4:06 PM IST

मुंगेर: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सगाई ( Tejashwi Yadav Ring Ceremony in Delhi) हो रही है. गुरुवार को दिल्ली में रिंग सेरेमनी होगी. हर तरफ से उन्हें बधाई मिल रही है, लेकिन उनके 'चाचा' मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बारे में कुछ भी पता नहीं है. पत्रकारों ने भतीजे की शादी को लेकर उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए गाड़ी में बैठ गए.

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage : 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'

दरअसल आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी (Tejashwi Yadav Marriage) तय हो गई है. गुरुवार को दिल्ली में सगाई समारोह होना है. इस बीच बुधवार को जब मुंगेर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी को लेकर प्रश्न किया तो वे बिना कोई प्रतिक्रिया (Nitish Kumar Reaction on Tejashwi Engagement ) दिए हुए आगे बढ़ गए और अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए.

तेजस्वी की सगाई पर नीतीश की प्रतिक्रिया

पत्रकारों ने पूछा- सर भतीजे की शादी है, जा रहे हैं कि नहीं? इस सवाल पर नीतीश कुमार ने पहले हाथ जोड़ा और फिर हाथों से 'नहीं' का इशारा किया. बिना बोले जिस तरह मुख्यमंत्री आगे बढ़ गए और जो इशारा किया, उससे साफ पता चलता है कि उन्हें तेजस्वी यादव की सगाई के बारे में कोई जानकारी नहीं है. शायद अबतक उन्हें निमंत्रण भी नहीं मिला है.

बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार में कौन बहू बनकर आ रही है, इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस पर ना तो कुछ लालू परिवार बोलने को तैयार है, ना ही आरजेडी के कोई नेता. खबरों की मानें तो तेजस्वी यादव की होने वाली दुल्हन बचपन का दोस्त है. दोनों नई दिल्ली स्थित आरके पुरम दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS ) में साथ पढ़ते थे. दोनों के बीच कई वर्षों से दोस्ती है. जानकारी के अनुसार, लड़की हरियाणा की रहने वाली है और परिवार के साथ दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती है.

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: कौन हैं तेजस्‍वी यादव की दुल्‍हनिया ?

बता दें कि लालू यादव की 7 बेटियों और दो बेटों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं. तेजस्वी को लालू यादव का राजनीतिक वारिस माना जाता है. लालू यादव की गैर मौजूदगी में वे पार्टी और परिवार से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं.

तेजस्वी राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वर्तमान में वे बिहार के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. तेजस्वी यादव 2015 से लेकर 2017 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले तेजस्वी क्रिकेट की पिच पर अपना हाथ आजमाया था. आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुंगेर: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सगाई ( Tejashwi Yadav Ring Ceremony in Delhi) हो रही है. गुरुवार को दिल्ली में रिंग सेरेमनी होगी. हर तरफ से उन्हें बधाई मिल रही है, लेकिन उनके 'चाचा' मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बारे में कुछ भी पता नहीं है. पत्रकारों ने भतीजे की शादी को लेकर उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए गाड़ी में बैठ गए.

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage : 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'

दरअसल आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी (Tejashwi Yadav Marriage) तय हो गई है. गुरुवार को दिल्ली में सगाई समारोह होना है. इस बीच बुधवार को जब मुंगेर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी को लेकर प्रश्न किया तो वे बिना कोई प्रतिक्रिया (Nitish Kumar Reaction on Tejashwi Engagement ) दिए हुए आगे बढ़ गए और अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए.

तेजस्वी की सगाई पर नीतीश की प्रतिक्रिया

पत्रकारों ने पूछा- सर भतीजे की शादी है, जा रहे हैं कि नहीं? इस सवाल पर नीतीश कुमार ने पहले हाथ जोड़ा और फिर हाथों से 'नहीं' का इशारा किया. बिना बोले जिस तरह मुख्यमंत्री आगे बढ़ गए और जो इशारा किया, उससे साफ पता चलता है कि उन्हें तेजस्वी यादव की सगाई के बारे में कोई जानकारी नहीं है. शायद अबतक उन्हें निमंत्रण भी नहीं मिला है.

बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार में कौन बहू बनकर आ रही है, इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस पर ना तो कुछ लालू परिवार बोलने को तैयार है, ना ही आरजेडी के कोई नेता. खबरों की मानें तो तेजस्वी यादव की होने वाली दुल्हन बचपन का दोस्त है. दोनों नई दिल्ली स्थित आरके पुरम दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS ) में साथ पढ़ते थे. दोनों के बीच कई वर्षों से दोस्ती है. जानकारी के अनुसार, लड़की हरियाणा की रहने वाली है और परिवार के साथ दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती है.

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: कौन हैं तेजस्‍वी यादव की दुल्‍हनिया ?

बता दें कि लालू यादव की 7 बेटियों और दो बेटों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं. तेजस्वी को लालू यादव का राजनीतिक वारिस माना जाता है. लालू यादव की गैर मौजूदगी में वे पार्टी और परिवार से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं.

तेजस्वी राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वर्तमान में वे बिहार के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. तेजस्वी यादव 2015 से लेकर 2017 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले तेजस्वी क्रिकेट की पिच पर अपना हाथ आजमाया था. आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.