ETV Bharat / state

16 सालों से देवघर जाकर जलाभिषेक कर रहा है ये पुलिसकर्मी, इस वजह से लिया संकल्प - एएसआई मदन प्रसाद गोप पिछले 16 साल से जा रहे हैं देवघर

एएसआई मदन प्रसाद गोप ने बताया कि बाबा की असीम कृपा से उन्होंने उग्रवादियों को खदेड़ दिया और कुछ उग्रवादी को गिरफ्तार भी कर लिया. उसी दिन से उन्होंने प्रण लिया कि जब तक जीवित रहूंगा, तब तक बाबा के यहां हाजिरी लगाने जाउंगा.

बाबा भोले को जलाभिषेक करने का संकल्प
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 12:51 PM IST

मुंगेर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में लाखों भक्त बाबा भोले पर जलाभिषेक करने जाते हैं. इसी कड़ी में बक्सर जिला के मदन प्रसाद गोप विगत 16 वर्षों से जल लेकर बाबा को अर्पण करने जाते हैं. यह पेशे से पुलिस विभाग के एएसआई हैं और लगातार बाबा के यहां अपनी हाजिरी लगाने श्रावण माह में देवघर जाते हैं.

एएसआई मदन प्रसाद गोप की पोस्टिंग रोहतास जिले के थाने में थी. उस वक्त उग्रवादियों ने थाने पर हमला कर दिया था. सभी पुलिसकर्मी थाना छोड़कर फरार हो गए थे. लेकिन इन्हें लगा अगर मैं भी फरार हो गया तो थाने के हथियार लूट लिए जाएंगे. उन्होंने बाबा भोले का स्मरण किया और कहा की अगर मैं इस मिशन में सफल हो गया तो प्रत्येक वर्ष डाक कांवर लेकर आपके यहां जलाभिषेक करने जाऊंगा.

हर साल बाबा भोले को जलाभिषेक करने जाते हैं एएसआई मदन प्रसाद गोप

हर साल बाबा भोले पर जलाभिषेक करने का लिया संकल्प
कच्ची कांवरिया पथ पर वर्दी में ही डाक कांवर लेकर जा रहे मदन गोप ने बताया की वो अकेले ही एसएलआर लेकर उग्रवादियों से लोहा लेने लगे. बाबा की असीम कृपा से उन्होंने उग्रवादियों को खदेड़ दिया एवं कुछ उग्रवादी को गिरफ्तार भी कर लिया. मदन प्रसाद ने बताया कि उसी दिन से मैंने संकल्प लिया कि जब तक जीवित रहूंगा तब तक पुलिस की वर्दी में ही बाबा के यहां हाजिरी लगाने जाउंगा.

मुंगेर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में लाखों भक्त बाबा भोले पर जलाभिषेक करने जाते हैं. इसी कड़ी में बक्सर जिला के मदन प्रसाद गोप विगत 16 वर्षों से जल लेकर बाबा को अर्पण करने जाते हैं. यह पेशे से पुलिस विभाग के एएसआई हैं और लगातार बाबा के यहां अपनी हाजिरी लगाने श्रावण माह में देवघर जाते हैं.

एएसआई मदन प्रसाद गोप की पोस्टिंग रोहतास जिले के थाने में थी. उस वक्त उग्रवादियों ने थाने पर हमला कर दिया था. सभी पुलिसकर्मी थाना छोड़कर फरार हो गए थे. लेकिन इन्हें लगा अगर मैं भी फरार हो गया तो थाने के हथियार लूट लिए जाएंगे. उन्होंने बाबा भोले का स्मरण किया और कहा की अगर मैं इस मिशन में सफल हो गया तो प्रत्येक वर्ष डाक कांवर लेकर आपके यहां जलाभिषेक करने जाऊंगा.

हर साल बाबा भोले को जलाभिषेक करने जाते हैं एएसआई मदन प्रसाद गोप

हर साल बाबा भोले पर जलाभिषेक करने का लिया संकल्प
कच्ची कांवरिया पथ पर वर्दी में ही डाक कांवर लेकर जा रहे मदन गोप ने बताया की वो अकेले ही एसएलआर लेकर उग्रवादियों से लोहा लेने लगे. बाबा की असीम कृपा से उन्होंने उग्रवादियों को खदेड़ दिया एवं कुछ उग्रवादी को गिरफ्तार भी कर लिया. मदन प्रसाद ने बताया कि उसी दिन से मैंने संकल्प लिया कि जब तक जीवित रहूंगा तब तक पुलिस की वर्दी में ही बाबा के यहां हाजिरी लगाने जाउंगा.

Intro:विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में एक से बढ़कर एक बाबा के भक्त और बाबा के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालु इस मार्ग से पैदल एवं डाक कांवर लेकर यात्रा कर रहे हैं। इसी कड़ी में बक्सर जिला के मदन प्रसाद गोप विगत 16 वर्षों से डाक जल लेकर बाबा को अर्पण करने जाते है। पेशे से पुलिस विभाग के एएसआई हैं और लगातार बाबा के यहां अपनी हाजिरी लगाने श्रावण माह में यात्रा करते हैं। चाहे छुट्टी मिले या ड्यूटी को छोड़ कर किऊ ना जाना पड़े ।
Body:एएसआई मदन प्रसाद गोप की पोस्टिंग रोहतास जिले के थाने में की गई तो उस वक्त उग्रवादियों ने थाने पर हमला कर दिया था। सभी पुलिसकर्मी थाना छोड़कर फरार हो गए। लेकिन अब इन्हें लगा अगर मैं भी फरार हो गया तो थाने के हथियार लूट लिए जाएंगे और मेरी हत्या भी हो जाएगी। उन्होंने बाबा भोले का स्मरण किया और कहा की अगर मैं इस मिशन में बाबा सफल हो गया तो प्रत्येक वर्ष डाक कांवर लेकर आपके यहां हाजिरी लगाने जाऊंगा। कच्ची कांवरिया पथ पर वर्दी में ही डाक कांवर लेकर जा रहे मदन गोप ने बताया की वे अकेले ही एसएलआर लेकर उग्रवादियों से लोहा लेने लगा। बाबा की ही असीम कृपा उनपर बनी थी कि उग्रवादियों से लोहा लेते हुए उन्होंने उग्रवादियों को खदेड़ दिया एवं कुछ उग्रवादी गिरफ्तार भी किया। गिरफ्तार उग्रवादियों से उन्होंने पूछताछ किया तो उसने बताया कि आप तो चार चार लोग थे। इसीलिए हम लोग विवश हो गए। वरना हम लोग थाने को लूट कर जाते । लेकिन सच्चाई यही थी कि बाबा की ही कृपा थी कि मैं अकेले खड़ा था लेकिन उग्रवादियों को हमारे चार रूप दिखाई पड़ रहे थे। मैंने उसी दिन बाबा से संकल्प लिया था कि अगर मैं उग्रवादियों पर सफलता पा लिया तो मैं जब तक जीवित रहूंगा तब तक पुलिस की वर्दी में आपके यहां प्रत्येक वर्ष डाक कावर लेकर हाजिरी दूंगा और आज भी यह मदन प्रसाद गोप पुलिस की वर्दी में चाहे कहीं भी इनकी पोस्टिंग हो विभाग इन्हें अवकाश दे या ना दे यह बाबा के यहां हाजिरी लगाते हैं और बोल बम की नारा लगाते हुए आगे बढ़ते चले जाते हैं। सलाम है ऐसे पुलिस के जवान को जिन्होंने उग्रवादियों से लोहा लिया और उग्रवादियों को खदेड़ने का काम किया तथा राष्ट्र एवं देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई।

बाइट - मदन गोप , डाकबम पुलिसकर्मी ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.