मुंगेर: भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर डीएम रचना पाटिल ने किला परिसर स्थित अंबेडकर चौक पर स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी.
सभी वरीय पदाधिकारियों ने किया माल्यार्पण
मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे. डीएम ने सर्वप्रथम आंबेडकर चौक पर दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की।तत्पश्चात उन्होंने अंबेडकर जी के गले में माला पहना कर उन्हें याद किया। इसके बाद सभी वरीय पदाधिकारियों ने भी माल्यार्पण किया.
ये भी पढ़ें....पटना: HAM के कार्यालय में मनाई गई अंबेडकर की जयंती
अंबेडकर जी भारत के संविधान निर्माता
डीएम ने माल्यार्पण के बाद बताया कि स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री डॉ बी. आर. अंबेडकर भारत के संविधान निर्माता थे. उन्होंने कहा कि गरीब, शोषित और सबको साथ लेकर चलने वाले बुद्ध की तरह ज्ञानशील का परिचय रखने वाले बी आर अंबेडकर के पदचिह्नों पर सभी को चलना चाहिए. उनके विचार आज भी लोगों के लिए आदर्श हैं.
'डॉ. भीमराव रावजी अंबेडकर जिन्हें लोग बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से भी जानते हैं, उनकी जयंती देश भर में मनाई जाती है. उनकी पहचान एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में है. डॉ. बी.आर. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू, मध्य प्रदेश में हुआ था. भारत के संविधान के एक प्रमुख वास्तुकार, अम्बेडकर ने महिलाओं और मजदूरों के अधिकारों की भी वकालत की. उनके योगदान को देखते हुए हर साल उनके जन्मदिन को अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है'.- रचना पाटिल, डीएम
ये भी पढ़ें....डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रतिमा का अनावरण, उनके सपनों को साकार करने का लिया प्रण
मौके पर ये सभी थे मौजूद
अंबेडकर जयंती के अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में डीएम के अलावा सभी वरीय पदाधिकारी भी शामिल थे. मौके पर डीएम के ओएसडी देवेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चौधरी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेश चंद्र झा, डीपीएम नसीमुद्दीन, सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार आलोक एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.