मुंगेर: बिहार के मुंगेर में चोरी के वाहन को काटकर बेचने (selling stolen vehicle in scrap in Munger) वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह मामला जिले के तारापुर थाना क्षेत्र का है. तारापुर में चोरी के वाहनों को काटकर बेचने का धंधा व्यापक पैमाने पर फल-फूल रहा है. जबकि ज्यादातर मामलों में वाहन मालिक चोर के साथ ही समझौता कर लेते हैं. कुछ मामलों में चोर पकड़े भी जाते हैं. तारापुर थाना में पदस्थापित दारोगा जितेंद्र कुमार ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ेंः मुंगेर में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, तीन बाइक के साथ 3 चोर गिरफ्तार
कार काटने की मिली थी सूचनाः दारोगा ने कहा कि गश्ती के क्रम में उन्हें जानकारी मिली कि पासवान टोला में सरकारी शौचालय के सामने एक मारुति ऑल्टो गाड़ी को काटा जा रहा है. उक्त स्थल पर पुलिस को देखकर गाड़ी को काटने वाला युवक भागने लगा. उसे सशस्त्र पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया. उसने अपनी पहचान रनगांव निवासी सुजीत कुमार बताई. वहीं पुलिस ने मारुति ऑल्टो के संबंध में पूछने पर उसने कहा कि 21 हजार रुपये में भागलपुर से खरीद कर लाया हूं. वहीं गाड़ी के संबंधित कागजात मांगने पर उसे प्रस्तुत नहीं कर पाया.
कटे हुए हालत में जब्त किया कारः जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी ने गाड़ी किस व्यक्ति से खरीद कर लाया है, उसका नाम भी नहीं बता पाया. शौचालय के सामने तलाशी लेने पर मारुति ऑल्टो वीएक्सआई मॉडल कटा हुआ मिला. जिसका इंजन, एक्सेल, गियर बॉक्स, गाड़ी का चारो दरवाजा, पीछे की डिक्की, पीछे का दोनों टायर, गाड़ी का छत, तेल टंकी सहित अन्य सामान बरामद किया गया. दरोगा जितेंद्र कुमार ने कहा कि मामले में बरामद सामानों की सूची बनाते हुए केस दर्ज कर लिया गया है.
"गश्ती के क्रम में उन्हें जानकारी मिली कि पासवान टोला में सरकारी शौचालय के सामने एक मारुति ऑल्टो गाड़ी को काटा जा रहा है. उक्त स्थल पर पुलिस को देखकर गाड़ी को काटने वाला युवक भागने लगा. उसे सशस्त्र पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया. उसने अपनी पहचान रनगांव निवासी सुजीत कुमार बताई" - जितेंद्र कुमार, दारोगा