ETV Bharat / state

Republic Day 2022: मुंगेर के पोलो मैदान में 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर डीएम ने फहराया तिरंगा

73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुंगेर जिले के (73rd Republic Day Celebration In Munger) पोलो मैदान में डीएम नवीन कुमार ने झंडोत्तोलन किया है. इस दौरान डीएम और एसपी ने परेड का भी निरीक्षण किया है. झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक प्रणब कुमार भी मौजूद थे. समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां भी निकाली गई है.

पोलो मैदान में डीएम ने किया झंडोत्तोलन
पोलो मैदान में डीएम ने किया झंडोत्तोलन
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 8:50 PM IST

मुंगेर: पूरे देश में 73वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम के (73rd Republic Day Celebration) साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो मैदान (73rd Republic Day Celebration In Munger) में गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीएम नवीन कुमार ने भव्य समारोह में (DM Naveen Kumar hoisted Flag In Munger) झंडोत्तोलन किया है. इस दौरान मौके पर एसपी जेजे रेड्डी के अलावा सदर बीजेपी विधायक प्रणब कुमार मौजूद थे. झंडोत्तोलन के पहले डीएम और एसपी ने परेड का निरीक्षण किया. जिसके बाद डीएम ने तिरंगा फहराया. झंडोत्तोलन के साथ ही स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय गीत गाया. डीएम ने बीएमपी, बिहार पुलिस और एनसीसी जवानों के द्वारा परेड की सलामी ली.

ये भी पढ़ें- पटना DM ने बुजुर्ग महिला से कराया झंडोत्तोलन, उत्साहित बच्चों को देखकर कहा- 'यही पूरे देश की ताकत है'

बता दें कि, जिले में गणतंत्र दिवस पर पोलो मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां भी निकाली गईं. जिसमें स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, उत्पाद विभाग, शिक्षा विभाग, पीएचडी विभाग के द्वारा निकाली गई झांकी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. गणतंत्र दिवस समारोह में बेहतर काम करने वाले लोगों को डीएम और एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है. मुंगेर डीएम ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को बेहतर तरीके से अनुमंडल में कार्य संपादित करने के कारण उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. झांकियों में प्रथम स्थान पर आने वाले जिला स्वास्थ्य समिति, दूसरे स्थान पर आने वाले पीएचईडी तथा तीसरे स्थान पर आने वाले शिक्षा विभाग को डीएम ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है.

वहीं, गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को संबोधित करते हुए डीएम ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में बहुप्रतीक्षित सड़क पुल का उद्घाटन अगर सब कुछ सही रहा तो फरवरी माह में कर दिया जाएगा. घोरघट पुल जो मुंगेर और भागलपुर को जोड़ने वाला लाइफ लाइन है, उसे भी फरवरी में शुरू कर दिया गया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने जिले में चल रही जनकल्याणकारी एवं उपयोगी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी है.

पोलो मैदान में डीएम ने किया झंडोत्तोलन

ये भी पढ़ें- Republic Day 2022: नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर फहराया तिरंगा, प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

दरअसल, झंडोत्तोलन कार्यक्रम जिले के किला परिसर स्थित पोलो मैदान में प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को होता है. मुख्य समारोह स्थल पर बनाए गए स्थायी मंच को इस वर्ष जिला प्रशासन ने बड़ा बनाने के लिए कवायद की जो रंग लायी है. लगभग एक सौ कुर्सियां लगने वाले इस पक्के मंच का निर्माण कार्य 24 जनवरी को ही पूरा हो गया और पहली बार मंच पर एक साथ तमाम अधिकारी और मुख्य अतिथि झंडोत्तोलन समारोह में शामिल हुए हैं.

गणतंत्र दिवस को लेकर पोलो मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गये थे. किला के तीनों प्रवेश द्वार पर पुलिस बल की तैनाती थी. वहीं, कोरोना के कारण आम लोगों का प्रवेश मुख्य समारोह स्थल पर नहीं था. लेकिन फिर भी कुछ लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन कौशल किशोर पाठक ने किया. मौके पर डीडीसी संजय कुमार, एडीएम विद्यानंद सिंह, एसडीओ खुशबू गुप्ता, एसडीपीओ नंद जी प्रसाद समेत जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुंगेर: पूरे देश में 73वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम के (73rd Republic Day Celebration) साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो मैदान (73rd Republic Day Celebration In Munger) में गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीएम नवीन कुमार ने भव्य समारोह में (DM Naveen Kumar hoisted Flag In Munger) झंडोत्तोलन किया है. इस दौरान मौके पर एसपी जेजे रेड्डी के अलावा सदर बीजेपी विधायक प्रणब कुमार मौजूद थे. झंडोत्तोलन के पहले डीएम और एसपी ने परेड का निरीक्षण किया. जिसके बाद डीएम ने तिरंगा फहराया. झंडोत्तोलन के साथ ही स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय गीत गाया. डीएम ने बीएमपी, बिहार पुलिस और एनसीसी जवानों के द्वारा परेड की सलामी ली.

ये भी पढ़ें- पटना DM ने बुजुर्ग महिला से कराया झंडोत्तोलन, उत्साहित बच्चों को देखकर कहा- 'यही पूरे देश की ताकत है'

बता दें कि, जिले में गणतंत्र दिवस पर पोलो मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां भी निकाली गईं. जिसमें स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, उत्पाद विभाग, शिक्षा विभाग, पीएचडी विभाग के द्वारा निकाली गई झांकी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. गणतंत्र दिवस समारोह में बेहतर काम करने वाले लोगों को डीएम और एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है. मुंगेर डीएम ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को बेहतर तरीके से अनुमंडल में कार्य संपादित करने के कारण उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. झांकियों में प्रथम स्थान पर आने वाले जिला स्वास्थ्य समिति, दूसरे स्थान पर आने वाले पीएचईडी तथा तीसरे स्थान पर आने वाले शिक्षा विभाग को डीएम ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है.

वहीं, गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को संबोधित करते हुए डीएम ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में बहुप्रतीक्षित सड़क पुल का उद्घाटन अगर सब कुछ सही रहा तो फरवरी माह में कर दिया जाएगा. घोरघट पुल जो मुंगेर और भागलपुर को जोड़ने वाला लाइफ लाइन है, उसे भी फरवरी में शुरू कर दिया गया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने जिले में चल रही जनकल्याणकारी एवं उपयोगी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी है.

पोलो मैदान में डीएम ने किया झंडोत्तोलन

ये भी पढ़ें- Republic Day 2022: नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर फहराया तिरंगा, प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

दरअसल, झंडोत्तोलन कार्यक्रम जिले के किला परिसर स्थित पोलो मैदान में प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को होता है. मुख्य समारोह स्थल पर बनाए गए स्थायी मंच को इस वर्ष जिला प्रशासन ने बड़ा बनाने के लिए कवायद की जो रंग लायी है. लगभग एक सौ कुर्सियां लगने वाले इस पक्के मंच का निर्माण कार्य 24 जनवरी को ही पूरा हो गया और पहली बार मंच पर एक साथ तमाम अधिकारी और मुख्य अतिथि झंडोत्तोलन समारोह में शामिल हुए हैं.

गणतंत्र दिवस को लेकर पोलो मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गये थे. किला के तीनों प्रवेश द्वार पर पुलिस बल की तैनाती थी. वहीं, कोरोना के कारण आम लोगों का प्रवेश मुख्य समारोह स्थल पर नहीं था. लेकिन फिर भी कुछ लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन कौशल किशोर पाठक ने किया. मौके पर डीडीसी संजय कुमार, एडीएम विद्यानंद सिंह, एसडीओ खुशबू गुप्ता, एसडीपीओ नंद जी प्रसाद समेत जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.