मुंगेर: प्रदेश मेंं कोरोना का नया हॉट स्पॉट मुंगेर बन गया है. यहां शनिवार तक कोरोना मरीजों की संख्या 62 पहुंच गई है. इनमें 54 नए संक्रमित कोरोना मरीज केवल जमालपुर शहर के सदर बाजार के हैं.
सिविल सर्जन डा. पुरूषोत्तम कुमार ने कहा कि पटना स्थित आरएमआरआई पैथोलॉजी से आई रिपोर्ट के अनुसार मुंगेर जिले के जमालपुर शहर के सदर बाजार इलाके में कुल 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुंगेर शहर के गुमटी नं 2 के पास एक नया कोरोना मरीज मिला है. संक्रमित होने वालों में 17 महिलाएं और 14 पुरूष हैं. इसके साथ अब सिर्फ मुंगेर में कोरोना के 62 मरीज हो गए हैं.
जमालपुर बना हॉट स्पॉट
जिले में 54 संक्रमित कोरोना मरीज केवल जमालपुर शहर के सदर बाजार के आसपास के हैं. जबकि एक महिला मुंगेर शहर के गुमटी नं 2 की है, ये महिला पिछले 21 दिनों से पटना में अपने दो पुत्रों के साथ रहकर इलाज करा रही थी. वही, पूरे जिले में अब तक कोरोना से एक की मृत्यु हो चुकी है. छह लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.