मुंगेर(जमालपुर): जिले में पुलिस ने डकैती के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास ने हथियार और लूटपाट किए गए मोबाइल बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी और जवानों की सतर्कता से थाना क्षेत्र के दौलतपुर मोहल्ले में बड़ी घटना घटित होने से बची है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना में जमालपुर पहुंचे पांचों अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि एक ज्वेलरी संचालक को भी चोरी व लूट के सामान को खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है साथ ही एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा है, जिसकी पहचान कर ली गई है. उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.