मुंगेर: सिवान के बाद बिहार का मुंगेर जिला कोरोना का हॉटस्पाट बनता जा रहा है. इस बीच जिले से एक राहत की खबर सामने आई है. दरअसल, मुंगेर के 10 पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले 46 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसकी जानकारी देते हुए मुंगेर डीएम राजेश मीणा ने बताया कि सदर बाजार जमालपुर में 60 वर्षीय बुजुर्ग, जो नालंदा में आयोजित जमात से लौटे थे उनकी कोरोना जांच पॉजिटिव आई थी. उसने अपने परिवार सहित पड़ोसी को भी संक्रमित कर दिया था.
![munger](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bih-mun-02-nopositivecasetodayinmunger-routine-7209049_18042020213630_1804f_1587225990_8.jpg)
इसके बाद जिले में कुल 10 पॉजिटिव मरीज हो गए थे. जिला प्रशासन ने इन सभी मरीजों के संपर्क में आने वाले कुल 46 लोगों की जांच करवाई थी. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये राहत भरी खबर है. लेकिन, खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए लोग लॉकडाउन का पालन करें.
![munger](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bih-mun-02-nopositivecasetodayinmunger-routine-7209049_18042020213630_1804f_1587225990_446.jpg)
डीएम की जिलावासियों से अपील
मुंगेर डीएम राजेश मीणा ने बताया कि शनिवार को जिले के 10 कोरोना वायरस पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों का स्वाब सैंपल जांच के लिए लिया गया था. यह जांच का सैंपल पटना आरएमआरआई पैथोलॉजी विभाग को भेजा गया. सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि एकत्र किए गए कुल 46 नमूनों का परीक्षण किया गया है, ये सैंपल जमालपुर में पाए गए 10 पॉजिटिव मरीजों के परिजनों के हैं.
![munger](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bih-mun-02-nopositivecasetodayinmunger-routine-7209049_18042020213630_1804f_1587225990_155.jpg)
अब तक 442 लोगों की हो चुकी जांच
जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक कुल 442 लोगों की जांच की गई है. इसमें 425 नेगेटिव और 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. कुल 17 पॉजिटिव मरीजों में से 1 की मौत हो चुकी है. 6 पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं. वर्तमान समय में कुल 10 पॉजिटिव मामले मुंगेर में है. वहीं, सदर बाजार जमालपुर जहां 10 मरीज पाए गए हैं उस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है. वहां आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इलाके में रहने वाले लोगों को घर तक राशन भिजवाया जा रहा है. साथ ही युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन का काम जारी है.