ETV Bharat / state

कोरोना के पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट के बीच उलझा स्वास्थ्य विभाग, कल मुंगेर में 25 छात्र मिले थे संक्रमित

मुंगेर में शिक्षक समेत 25 बच्चे गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन शुक्रवार को सभी बच्चों की जांच की गई. जिसमें शिक्षक समेत सभी छात्र-छात्राएं कोरोना नेगेटिव पाये गए.

लाल बहादुर शास्त्री किसान उच्च विद्यापीठ
लाल बहादुर शास्त्री किसान उच्च विद्यापीठ
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 1:59 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 3:29 PM IST

मुंगेर: जिले के ममई हाई स्कूल में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव 25 छात्र और शिक्षक की जांच रिपोर्ट आई है. जिसमें सभी संक्रमित मरीज निगेटिव पाये गए हैं. सीएस डॉ. अजय कुमार भारती ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को दोबारा सभी की जांच की गई तो सभी निगेटिव पाए गए.

कल पॉजिटिव आज निगेटिव
गुरुवार को नियमित जांच में लाल बहादुर शास्त्री किसान उच्च विद्यापीठ ममई असरगंज विद्यालय में शिक्षक समेत 25 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस संबंध में सीएस ने बताया था कि कुल 75 विद्यालय कर्मियों की जांच गई. जिसमें 25 संक्रमित पाए गए. उन्होंने कहा था कि उनके संपर्क वाले लोगों की पहचान कर उनकी भी जांच की जाएगी. इलाके को कंटेनमेंट जोन में घोषित करवाया जाएगा. लेकिन घटना के महज 24 घंटे भी नहीं बीते कि शुक्रवार की दोपहर 12 बजे तक सभी की दोबारा जांच की गई और वह सब निगेटिव पाए गए. यह कैसे हुआ यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है. सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि हम इस संबंध में उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ पाल से रिपोर्ट मांग रहे हैं.

munger
लाल बहादुर शास्त्री किसान उच्च विद्यापीठ

'यह जांच रैपिड एंटीजन कीट से किया गया है. गुरुवार को भी रैपिड एंटीजन किट से ही जांच किया गया था. इसकी जानकारी हमें असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. पाल ने दी थी. वहीं, शुक्रवार को सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इसकी भी जानकारी डॉक्टर पाल की ओर से हमें दी गई है'. डॉ. अजय कुमार भारती, सीएस

लोगों के मन में है संशय
विशेषज्ञ मानते हैं कि रिपोर्ट में गलती 50 प्रतिशत हो सकता है यहां तो हंड्रेड परसेंट गलत हो गया, तो क्या सरकारी किट गलत रिपोर्ट देती है या सरकारी किट से जांच करने पर 24 घंटे में रिपोर्ट में बदलाव आ जाता है. यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है.

मुंगेर: जिले के ममई हाई स्कूल में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव 25 छात्र और शिक्षक की जांच रिपोर्ट आई है. जिसमें सभी संक्रमित मरीज निगेटिव पाये गए हैं. सीएस डॉ. अजय कुमार भारती ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को दोबारा सभी की जांच की गई तो सभी निगेटिव पाए गए.

कल पॉजिटिव आज निगेटिव
गुरुवार को नियमित जांच में लाल बहादुर शास्त्री किसान उच्च विद्यापीठ ममई असरगंज विद्यालय में शिक्षक समेत 25 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस संबंध में सीएस ने बताया था कि कुल 75 विद्यालय कर्मियों की जांच गई. जिसमें 25 संक्रमित पाए गए. उन्होंने कहा था कि उनके संपर्क वाले लोगों की पहचान कर उनकी भी जांच की जाएगी. इलाके को कंटेनमेंट जोन में घोषित करवाया जाएगा. लेकिन घटना के महज 24 घंटे भी नहीं बीते कि शुक्रवार की दोपहर 12 बजे तक सभी की दोबारा जांच की गई और वह सब निगेटिव पाए गए. यह कैसे हुआ यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है. सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि हम इस संबंध में उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ पाल से रिपोर्ट मांग रहे हैं.

munger
लाल बहादुर शास्त्री किसान उच्च विद्यापीठ

'यह जांच रैपिड एंटीजन कीट से किया गया है. गुरुवार को भी रैपिड एंटीजन किट से ही जांच किया गया था. इसकी जानकारी हमें असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. पाल ने दी थी. वहीं, शुक्रवार को सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इसकी भी जानकारी डॉक्टर पाल की ओर से हमें दी गई है'. डॉ. अजय कुमार भारती, सीएस

लोगों के मन में है संशय
विशेषज्ञ मानते हैं कि रिपोर्ट में गलती 50 प्रतिशत हो सकता है यहां तो हंड्रेड परसेंट गलत हो गया, तो क्या सरकारी किट गलत रिपोर्ट देती है या सरकारी किट से जांच करने पर 24 घंटे में रिपोर्ट में बदलाव आ जाता है. यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.