मुंगेर: जिला पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है. वहीं फैक्ट्री से देसी कट्टा समेत भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने की सामग्री बरामद की गई है.
मामला जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर भथेड़ी बैहियार का है. यहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार के नेतृत्व की गई इस कार्रवाई में फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित देशी कट्टा, ड्रिल मशीन, वेस मशीन के साथ-साथ हथियार बनाने में प्रयुक्त छोटे-छोटे अन्य उपकरण समेत दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
क्या बोले डीएसपी...
पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ असरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बिशनपुर गांव निवासी मोहम्मद औरंगजेब और आशा जोरारी गांव निवासी मोहम्मद रिजवान उर्फ डाबला खान हैं. अपराधी रिजवान खान उर्फ डाबला पर तारापुर थाने में आर्म्स एक्ट का मामला पहले से दर्ज है. वहीं, गिरफ्तार मोहम्मद औरंगजेब पर भी असरगंज थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.
छापेमारी अभियान में अनुमंडल पुलिस के साथ-साथ असरगंज थाना के अवर निरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा, ध्रुव कुमार सहायक अवर निरीक्षक कामता प्रसाद साह ,नवल किशोर यादव सदल बल के साथ शामिल थे.