ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने 2 बाइक सवार युवकों को कुचला, दोनों की मौके पर मौत - मधुबनी में बाइक सवार की मौत

मधुबनी में बारात में शामिल होने जा रहे दो युवकों की बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई. जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके (Youths Died In Madhubani) पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.

h
h
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 7:07 AM IST

मधुबनीः बिहार के मधुबनी (Road Accident In Madhubani) में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना मधवापुर थाना क्षेत्र (Madhwapur Police Station) के बासुकी चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: सिवान में भीषण सड़क हादसा, जेसीबी और जीप में जबरदस्त टक्कर, 2 की मौत

पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्तीः बताया जाता है कि बासुकी चौक पर तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकरा गए. घटना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राज कुमार मंडल और एसआई रामनरेश प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवक को पुलिस बलों के सहयोग से मधवापुर सीएचसी लाए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: Road Accident In Gaya: 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों ने वाहनों को फूंका

शादी समारोह में जा रहे थे युवकः सड़क दुर्घटना में मृत दोनों युवक की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के महुआ गांव के संजय साह के 22 वर्षीय पुत्र भोला कुमार साह और उसी गांव के एकतारा टोल के बाले राम के 20 वर्षीय पुत्र सोनू राम के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक दोनों युवक एक बारात में शामिल होने हरलाखी जा रहा थे, कयास लगाए जा रहे हैं कि रास्ता भटकने के कारण बेनीपट्टी की ओर जाने की जगह वह बासुकी चौक की तरफ से जा रहे थे, इसी बीच यह दुर्घटना घटी. दुर्घटना स्थल से पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक भी जब्त की है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मधुबनीः बिहार के मधुबनी (Road Accident In Madhubani) में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना मधवापुर थाना क्षेत्र (Madhwapur Police Station) के बासुकी चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: सिवान में भीषण सड़क हादसा, जेसीबी और जीप में जबरदस्त टक्कर, 2 की मौत

पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्तीः बताया जाता है कि बासुकी चौक पर तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकरा गए. घटना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राज कुमार मंडल और एसआई रामनरेश प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवक को पुलिस बलों के सहयोग से मधवापुर सीएचसी लाए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: Road Accident In Gaya: 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों ने वाहनों को फूंका

शादी समारोह में जा रहे थे युवकः सड़क दुर्घटना में मृत दोनों युवक की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के महुआ गांव के संजय साह के 22 वर्षीय पुत्र भोला कुमार साह और उसी गांव के एकतारा टोल के बाले राम के 20 वर्षीय पुत्र सोनू राम के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक दोनों युवक एक बारात में शामिल होने हरलाखी जा रहा थे, कयास लगाए जा रहे हैं कि रास्ता भटकने के कारण बेनीपट्टी की ओर जाने की जगह वह बासुकी चौक की तरफ से जा रहे थे, इसी बीच यह दुर्घटना घटी. दुर्घटना स्थल से पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक भी जब्त की है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.