मधुबनी: बिहार के मधुबनी में युवक को गोली मारी गई है. पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं घायल युवक को उसके दोस्तों और स्थानीय लोगों की मदद से मधुबनी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे दरभंगा मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल युवक की पहचान पण्दौल थाना क्षेत्र के कंकना गांव के परीक्षण पासवान का बेटे अर्जुन पासवान के रूप में हुई हैं.
ये भी पढ़ें: Madhubani triple murder: जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, मुखिया के मां और भाई सहित तीन की मौत
युवक को गोली मारी, स्थिति गंभीर: सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने नगर थाना मधुबनी को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष राजा अपने दल-बल के साथ वहां पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस बारे में पूछे जाने पर घायल युवक के दोस्त नागेश कुमार ने कहा कि हम लोग सिगरेट पीने गए हुए थे और राटी चौक से पिलखवार जाने वाली सड़क के किनारे रुक कर सिगरेट पी रहे थे. उसी दौरान दो लड़कों ने हम दोनों को घेर लिया. उसके बाद चार लड़के तीन अलग-अलग मोटरसाइकिल से आए और हम लोगों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. विरोध करने पर गोली चला दी.
"हमलोग सड़क के किनारे सिगरेट पी रहे थे, तभी बारी-बार से 6 लड़के बाइक से वहां पहुंच गए. आने के साथ ही हम दोनों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज शुरू कर दी. अर्जुन पासवान को हमसे कुछ दूर ले जाकर गोली मार दिया. हम लोगों के शोर मचाने पर जबतक आसपास के लोग आए, सभी हमलावर फरार हो गए"- नागेश कुमार, घायल अर्जुन का दोस्त
पुरानी रंजिश में गोलीबारी: वहीं, नगर थाना की सूचना पर राजनगर थाना की पुलिस अर्जुन के दोस्त नागेश कुमार को पूछताछ के लिए अपने साथ थाना पर ले गई है. बताया जाता है कि किसी पुराने विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घायल अर्जुन का दोस्त नागेश कुमार राटी चौक का रहने वाला है.