मधुबनी: बिहार के मधूबनी में सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर कमला नदी मे स्नान करने वालों की भीड़ का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु कमला नदी से जल लेकर कर बाबा कपिलेश्वर एवं विस्फी के उगना महादेव को जल चढ़ाते हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. दूसरी सोमवारी को स्नान करने के दौरान कमला नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है.आसपास के लोगों से सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जूट गई है.
पढ़ें-Flood In Darbhanga : कमला नदी में बहा बोलेरो.. किसी तरह बच पाई सवारियों की जान
एसडीआरएफ की टीम ने निकाला शव: घटना जयनगर थाना क्षेत्र क जयनगर कमला नदी की है. मौके पर एसडीआरएफ की टीम कमला नदी में अहले सुबह से ही तैनात थी. युवक के डूबते ही शव को एसडीआरएफ की टीम ने सर्च कर नदी से बाहर निकाल लिया है. स्थानीय लोगों, मेला समिति और प्रशाशन के द्वारा युवक को जयनगर अनुमंडल अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. फिलहाल जयनगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
प्रशासन ने लोगों से की अपील: डूबने वाले मृतक युवक की पहचान दरभंगा जिला के मौलागंज निवासी अरबिंद कुमार के रूप में हुई है. बता दें कि जिला प्रशासन मधुबनी के द्वारा कमला बलान के जयनगर घाट, विश्व के बलाघाट आदि जगहों पर गोताखोर एसडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई है. इससे किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सकता है. लगातार जिला प्रशासन लोगों से सावधानी बरतते हुए नदी में स्नान करने की अपील कर रही है. इससे बाद भी सावन के पवित्र महीने में काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.