मधुबनी: जिले में बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है. जिले की तमात नदियां उफान पर है. ऐसे में नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचा रेसक्यू टीम शव को अब तक ढूढ़ने में कामयाब नहीं हो पाया है.
नदी में पानी भरने गया था युवक
दरअसल यह घटना लौकहा थाना क्षेत्र का है. राम कुमार महतो के 20 वर्षीय पुत्र रौशन की मौत भुतही बलान नदी में डूबने से हो गई. मृतक के परिजन ने बताया कि श्रावण मास की पहली सोमवारी पर सुबह अपने दोस्तों के साथ जल भरने नदी में गया था. नदी में नहाने के क्रम में युवक पुल के नीचे भंवर में दोस्तों को बचाते हुए फंस गया. एक दोस्त ने बचाने की कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हो पाया.
गोताखोर की जगह एनडीआरएफ टीम
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लौकहा पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. सीओ एके दास ने जिले मुख्यालय से एनडीआरएफ टीम भजने का आग्रह किया. लेकिन टीम को घटना स्थल पर पहुँचने में काफी देर हो चुका था. दोपहर बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची. मौजूद लोगों का कहना है कि यहां गोताखोर टीम भेजना चाहिए था. जबकि रेस्क्यू टीम भेजी गई है. एनडीआरएफ की टीम को अब तक शव को खोज नहीं पायी. रेस्क्यू टीम के सदस्य ने बताया कि नदी की गहराई अधिक होने के कारण दिक्कत हो रही है. बिना ऑक्सीजन के यहां शव को खोजना संभव नहीं है. जितना संसाधन उपलब्ध था उसके साथ यहां हमारी टीम को भेजा गया.