मधुबनी: बिहार के मधुबनी में एक युवती का शव मिला (Dead Body Found In Madhubani) है. तालाब में युवती का शव लोगों ने देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. लाश की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के सूरी स्कूल के पीछे तालाब की है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला के साथ जबरदस्ती किया गया है. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें- प्रेमिका की लाश सूटकेस में भरकर ले जा रहा था प्रेमी, पकड़े जाने पर बनायी झूठी कहानी
तलाब में मिली युवती की लाश : मिली जानकारी के अनुसार महिला का मृत पूरे शरीर में मिट्टी लगी हुई है और तालाब के किनारे में शव पड़ी हुई थी. लोगों ने बताया कि महिला की हत्या कर शव कहीं और से लाकर तालाब में फेंक दी गई हैं. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि युवती की पहचान नहीं हो पाई है. लोगों के साथ-साथ पुलिस भी लाश की पहचान करने में जुटी है.
शव की नहीं हुई पहचान : युवती की लाश मिलने की खबर से मौके पर लोगों की काफी भीड़ लग गई. फिलहाल पुलिस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. सिर्फ तफ्तीश होने की बात बता रही है. लेकिन पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवती कहां की है और किस लिए युवती की हत्या की गई.