मधुबनी: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. इस दौरान दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को सरकार स्पेशल ट्रेन से उनके गृह जिला भेज रही है. सभी जिलों में बाहर से आए लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है. वहीं, मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड मुख्यालय में एनसी कॉलेज में प्रवासी मजदूरों को स्वस्थ रहने के लिए व्ययाम कराया जा रहा है.
प्रदेश में बहुत तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसके बचने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. सरकार लोगों से पौष्टिक भोजन खाने और व्यायाम करने की अपील कर रही है. इसे देखते हुए मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड मुख्यालय में एनसी कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों को सुबह-सुबह योगा सिखाया जाता है, जिससे वे स्वस्थ रह सके. प्रतिदिन दो घंटे तक लोगों को वहां व्ययाम और योग करवाया जाता है.
योग और व्यायाम करना बहुत जरूरी
बता दें कि पूरे देश में बहुत तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इससे बचने के लिए स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. सरकार लोगों से प्रतिरोधात्मक झमता को मजबूत करने को कह रही है. जो कोरोना से लड़ने में कारगर है. इसलिए इस कोरोना के दौर में योग और व्यायाम करना बहुत जरूरी है.