मधुबनी: बिहार के मधुबनी (Crime In Madhubani) में पुलिस ने नेपाली व्यक्ति दुखहरण मोची की निर्मम हत्या मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी हरिहर देवी ने अवैध संबंधों के चलते अपने आशिक को 1 लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या करवाई थी. इस हत्याकांड में 3 लोग शामिल थे. हत्यारे के पास से एक घास काटने वाला हंसिया और एक मोबाइल बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें- मौसेरे भाई के प्यार में पागल पत्नी को मंजूर न था पति का साथ, खुद दिया चाकू, कहा- रेत दो गला
दरअसल, मृतक की पत्नी दो साल पहले जयनगर के निजी क्लिनिक में बच्चेदानी की सर्जरी कराने के लिए आई थी. उसी दौरान हरिहर देवी की आंखें हत्यारे मुकेश यादव से चार हो गई. हरिहर देवी दवा समेत अन्य सामग्री खरीदने के बहाने अपने प्रेमी मुकेश यादव के साथ बाजार में घूमती थी. दोनों के संबंधों में रोड़ा बन रहे दुखहरण मोची को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. मृतक की पत्नी हरिहर देवी ने अपने आशिक को 1 लाख रुपए की सुपारी देकर 30 वर्षीय दुखहरण मोची की गला रेतकर हत्या करवा दी.
''हत्या के मुख्य आरोपी को जयनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अन्य दो आरोपियों की पहचान भी हो गई है. मृतक की पत्नी हरिहर देवी नेपाल पुलिस की गिरफ्त में है. गिरफ्तार युवक सरस्वती मेडिकल के मालिक का बेटा मुकेश यादव है. हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है.''- डॉक्टर शौर्य सुमन, एएसपी, मधुबनी
ये भी पढ़ें- प्यार करने की मिली सजा, प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी का कत्ल, वीडियो वायरल
बता दें कि 3 सितंबर को बरही गांव स्थित कमला नहर से एक 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी. पुलिस की सूचना पर मृतक के भाई विक्रम महरा ने जयनगर थाना पुलिस से संपर्क किया और शव की शिनाख्त की. मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि मृतक और उसकी पत्नी का भारत में कोई संबंध किसी से नहीं हैं. मृतक की पत्नी का भी कॉल डिटेल नेपाली पुलिस ने निकाला तो पता चला कि इन लोगों का संपर्क जयनगर क्षेत्र के मुकेश यादव से होने की बात सामने आई, जबकि मुकेश यादव और मृतक की पत्नी से मोबाइल पर लगातार संपर्क होने साक्ष्य की बात कही गई है.
वहीं, कॉल डिटेल के आधार और मोबाइल टॉवर लोकेशन पर घटना स्थल पर भी मुकेश की उपस्थिति पाई गई. इस आधार पर जयनगर पुलिस ने सभी मामले की जानकारी नेपाल पुलिस को दी. नेपाल पुलिस ने जब मृतक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया. मृतक की पत्नी आरोपी को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पत्नी ने बताया कि मुकेश ने इस कार्य के लिये मृतक की पत्नी से एक लाख रुपए मांगे थे. मृतक की पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिये मुकेश को 60 हजार रुपए देने को तैयार हो गई और बात भी बन गई थी.