मधुबनी: शहर के नगर परिषद कार्यालय पर सोमवार को जनप्रतिनिधि और आम लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया. इसमें नगर विधायक समीर कुमार महासेठ, तमाम वार्ड पार्षद सहित 30 वार्ड के लोग शामिल रहे. इस दौरान लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'ठगे जा रहे आम लोग'
वार्ड पार्षदों ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर रोज कार्यालय अवधि में धरना प्रदर्शन करने की बात कही. विधायक समीर कुमार महासेठ ने बताया कि जब से कार्यपालक पदाधिकारी आए हैं तब से आम लोग ठगे और छले जा रहे हैं.
'नहीं हुआ विकास का कोई काम'
विधायक ने कहा कि नगर परिषद की ओर से उन्हें कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई. कार्यपालक पदाधिकारी के आए हुए 10 महीनें बीत जाने के बाद भी विकास का कोई काम नहीं हो पाया है. ऐसे में लोग अपनी मांग को लेकर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे हैं.