मधुबनी: जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में शिक्षक बहाली फार्म जमा करने के दौरान भारी अनियमितता सामने आई है. दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें बिस्फी पंचायत के मुखिया मनोज साह गलत तरीकों से बिचौलियों के माध्यम से फॉर्म भरकर उस रसीद पर हस्ताक्षर कराते नजर आ रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिस्फी पंचायत के मुखिया मनोज यादव अपने घर पर ही फॉर्म जमा लेता है. मुखिया मनोज साह के बिचौलिए फॉर्म पर हस्ताक्षर कर दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसपर संज्ञान लेने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: बिहार: थाने में ऑन ड्यूटी बैठे दारोगा जी छलकाए जाम, SP ने सुनाया गिरफ्तारी का फरमान
यह तरीका गलत है- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिमला कुमारी ने कहा कि यह बिल्कुल गलत तरीका है. मुखिया मनोज साह गलत तरीके से फॉर्म जमा ले रहे हैं. बिचौलियों को रख कर काम कराना सही नहीं है. इसपर कार्रवाई होना तय है.