मधुबनी: जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल स्थित बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत नवकरही पंचायत में इन दिनों गरीब लोगों की कोई मदद नहीं कर रहा है. जिससे सैकड़ों परिवार की माली हालात हो गई है. जबकि देश के पीएम नवंबर तक अनाज देने की घोषणा कर चुके हैं. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. जबकि पीएम का आदेश हो चुका है कि हर गरीब तबके के लोगों को अनाज देना है. फिर भी पीडीएस डीलर गरीबों के अनाजों की हकमारी कर रहे हैं.
अनाज की कालाबाजारी
करही गांव में एक साल से गरीबों को अनाज नहीं मिल रहा है. जन वितरण प्रणाली विक्रेता उस अनाज की कालाबाजारी कर लेते हैं. पिछले कई महीने से पूर्व डीलर ने गरीबों को अनाज नहीं दिया है. जिसे पंचायत के ही वार्ड सदस्य ने रंगेहाथ पकड़ा था. उस समय डीलर ने सभी से माफी मांग लिया था. उसके बाद से कालाबाजारी का खेल काफी जोरों पर चलने लगा और गरीबों की अनाजों की हकमारी करने लगे.
भुखमरी की नौबत
डीलर करीब एक साल से गरीबों के अनाज का कालाबाजारी कर हकमारी कर रहे हैं. जिससे इनलोगों में भुखमरी की नौबत आ गई है. जिसके बाद लोगों ने अपने गांव में ही डीलर के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दी. गरीबों को एक साल से अनाज नहीं दिया गया है. जिससे कोरोना संक्रमण काल में भुखमरी की संकट उत्पन्न हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि एक साल से हमलोगों को अनाज नहीं दिया गया है. जिससे हमारी माली हालत हो गई है. डीलर दबंगई कर रहे हैं. जब राशन मांगने के लिये जाते हैं, तो वे गाली देकर कर भगा देते हैं .