मधुबनी: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 185 हो गई है. जिसको लेकर इलाके के लोग विशेष सावधानी बरत रहे हैं. स्थानीय लोग अपने स्तर से इलाके के सभी रास्तों को ब्लॉक कर रहे हैं. जिससे कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा सकें. यहां कोई भी शख्स अगर दूसरे राज्यों से आता है तो उसके पास कोई भी व्यक्ति नहीं जाता है और न ही उससे मिलता है.
बांस-बल्ली लगाकर रास्ते को किया ब्लॉक
जिले के मधेपुर प्रखंड इलाके के लक्ष्मीपुर चौक पर स्थानीय लोगों ने अपने से ही बांस-बल्ली लगाकर रास्ते को ब्लॉक कर दिया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस इलाके में भी दर्जनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो गई है. इसीलिये अब यह इलाका भी रेड जॉन में है. इसके लिये लोगों ने खुद ही अपनी सुरक्षा करना शुरू कर दिया है. हर गली हर मुहल्ले में बांस बल्ली लगाकर रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है. जिससे अब कोई भी आदमी या प्रशासन के लोग इस रास्ते से क्रॉस नहीं कर सकते हैं.
बाहर से आने वालों पर कड़ी नजर
झंझारपुर-मधेपुर जाने वाली मुख्य मार्ग को भी ब्लॉक कर दिया गया है. ग्रामीणों की ओर से दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. क्योंकि इस इलाके में भी दर्जनों लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसीलिये हर गली मुहल्ले में लोग खुद से अपनी सुरक्षा करते नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रशासन की ओर से इलाके में सुरक्षा के लिहाज से कई इंतजाम नहीं किए गए हैं.