मधुबनी: बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सीमराढी गांव में मछली विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. इसी मामले को लेकर सीमराढी और जोकी गांव के ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें दोनों गावों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इसके बाद काफी संख्या में सीमराढी गांव के ग्रामीणों ने सिमराढी पुल को जाम कर उग्र प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जोकी गांव स्थित राम जानकी मंदिर के महंथ शिव दयाल दास के नेतृत्व में लाठी, डंडे और हथियार से लैस दर्जनों की संख्या में बदमाश सीमराढी गांव के मोतनाजा टोला जाकर मारपीट की. मारपीट के बाद उन्होंने दर्जनों परिवार के घरों से कपड़े, जेवरात और नगद रुपये लूट लिए. साथ ही कई घरों के एस्बेस्टस को तोड़ दिया और पुलिस को पहुंचने से पहले सब भाग गए.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. घटना स्थल से थाने की दुरी करीब पन्द्रह किलोमीटर होने के कारण पुलिस को पहुंचने में विलंब हुआ. आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया. जिससे पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी.
बता दें कि लगभग पांच दिन पहले सीमराढी गांव के कुछ लोग नदी में मछली मार रहे थे. इन लोगों की मछली जोकि गांव के कुछ लोगों ने ले ली. इस मामले को लेकर दो दिन पहले दोनों गुटों में मारपीट हो गयी. फिर दोनों गांव के लोगों के बीच तनाव बढ़ता गया. वहीं बासोपट्टी थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया की मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.