मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा (Indo Nepal International Border) पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में भारत-नेपाल बॉर्डर इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया था. चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगने. जिससे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. दोनों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल बरामद किया है. फिलहाल दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: लखीसराय से हार्डकोर नक्सली गुड्डू यादव गिरफ्तार, आजिमगंज पंचायत के मुखिया हत्याकांड सहित कई मामलों में थी तलाश
मधुबनी में दो अपराधी गिरफ्तार: जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर इंडो नेपाल के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान मंगलवार रात जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी बेबी कुमारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें जनगर थाना के बलडिहा ईनरवा गांव के पास बाइक सवार दो लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे. दोनों युवकों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. दोनों की तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ है.
हथियार के साथ दो नेपाली अपराधी गिरफ्तार: वहीं, मामले में एसडीपीओ ने बताया कि दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से जब्त बाइक चोरी की है. गिरफ्तार दोनों युवक नेपाल के रहने वाले हैं. पुलिस इन दोनों नेपाली अपराधी से पूछताछ कर रही है. इस छापेमारी अभियान के दौरान जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार, ASI सुप्रिया कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: इंडो-नेपाल सीमा पर ब्राउन शुगर के साथ 2 नेपाली तस्कर गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP