मधुबनीः लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को स्पेशल ट्रेन के जरिए वापस बिहार लाया जा रहा है. हालांकि, रेड जोन से प्रवासियों के आगमन से कोरोना संक्रमण का न सिर्फ खतरा बढ़ा है बल्कि मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. वहीं, जिले में प्रवासियों के आने की वजह से कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या में बढ़ रही है. गुरुवार को एक बार फिर जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 79 से बढ़कर 81 हो गई है. जबकि 16 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो कर वापस अपने घर जा चुके हैं. जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन कोरोना वाइरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरी तरह अलर्ट है. गुरुवार को जिले के 28 वर्षीय युवक खजौली से जबकि दूसरा 24 वर्षीय युवक झंझारपुर के नारायणपुर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
190 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग
बता दें कि दोनों कोरोना पॉजिटिव फिलहाल क्वॉरेंटाईन सेंटर में है. डीएम के मुताबिक जिले में अब तक 1606 सैंपल की जांच की गई है जिसमें 1330 केस नेगेटिव जबकि 81 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ 190 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है. इसके अलावा अन्य लोगों का सैंपल भेजा गया है. जिलाधिकारी ने जिलावासियों से अपील करते हुए घरों में रहने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि बेवजह सड़क पर निकलने से परहेज करें.