मधुबनीः जिले में रहिका थाना क्षेत्र के नाजीरपुर गांव में एक परिवार पर आफत टूट पड़ी. दो सगे भाइयों की बिजली के करंट से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
करंट की चपेट में आने से मौत
मृतक की पहचान नाजीरपुर निवासी मो. अजीज के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि अजीज नमाज अदा करने सुबह घर से निकला था, तभी घर के आगे गिरे बिजली के नंगे तार से उसे करंट लग गया. उसका छोटा भाई मो. सोहेल उसे बचाने आया और वह भी करंट की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई.
गांव में मातम का माहौल
मृतक की मां भी बेटों को बचाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल हो गई जिससे वह कोमा में है और उनका इलाज मधुबनी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. बीडीओ सतेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मुखिया और प्रखंड से जो भी सरकारी सहायता होगी वह मृतक के परिवार को दी जाएगी.