मधुबनीः दरभंगा की उत्पाद विभाग की टीम ने दरभंगा से मधुबनी जा रही ट्रक को पीछा करते हुए फुलपरास में पकड़ा है. पकड़े गये ट्रक की तलाशी लेने पर 400 कार्टन शराब बरामद किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब और ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक ड्राइवर और खलासी से पूछताछ कर रही है ताकि शराब तस्करों को पता लगाया जा सके.
400 कार्टन शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक, दरभंगा की उत्पाद विभाग को ट्रक से मधुबनी शराब भेजे जाने की जानकारी मिली. जिससे उत्पाद विभाग की टीम ट्रक की जानकारी जुटा कर उसके पीछे लग गयी. वहीं ट्रक जब मधुबनी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुलपरास पहुंची. उसी दौरान मौका पाकर उत्पाद विभाग की टीम ने ओवरटेक करके ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान ट्रक से 400 कार्टन शराब बरामद हुई.
ये पढ़ें- पटना में 2 करोड़ रुपये कीमत की विदेशी शराब जब्त, 8 गिरफ्तार
ड्राइवर और खलासी से हो रही पूछताछ
उत्पाद विभाग ने पकड़े गये ट्रक से बरामद शराब को कब्जे में लेकर ट्रक ड्राइवर और खलासी से पूछताछ में जुट गयी है. उत्पाद विभाग की टीम का कहना है कि ट्रक उत्तर प्रदेश के कानपुर की है. पकड़े गये ड्राइवर और खलासी से जानकारी जुटाई जा रही है.