मधुबनी: इंडो-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के जयनगर-जनकपुर नेपाल रेल मार्ग पर शुक्रवार को पहली ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. ट्रेन के दौड़ते ही इलाके के लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
घंटों इंतजार करते दिखे लोग
इंडो-नेपाल रिश्तों के बीच फिर एक बार मिठास देखने को मिल रहा है. दोनों देशों के बीच जयनगर से जनकपुर नेपाल रेल मार्ग पर शुक्रवार को पहली ट्रेन का परिचालन किया गया. कोंकण रेलवे के अभियंताओं ने ट्रेन को लेकर जनकपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान रास्ते में ट्रेन को देखने के लिए काफी संख्या में लोग घंटों इंतजार करते दिखे.
इस लाइन पर ट्रेन का गुजरना था सपने जैसा
जानकारी के मुताबिक इस मार्ग पर बड़ी रेलवे लाइन पर ट्रेन का गुजरना एक सपने जैसा था. नेपाल सरकार को ट्रेन हैंड ओवर करने पहुंचे कोंकण रेलवे के मुख्य अभियंता दीपक त्रिपाठी ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्क्रीन में एक एसी कोच, दो सेकंड क्लास, 1 पावर व्हाइट डीडीसी कोच समेत कुल पांच बोगी हैं.
समय सारणी तय करेगी नेपाल सरकार
एक जोड़ी ट्रेन यानी दो ट्रेन नेपाल को सौंपने के लिए कोंकण रेलवे के डिप्टी चीफ मैकेनिकल इंजीनियर, बीपी राजन और शुभम पांडे लेकर जा गए हैं. उन्होंने बताया कि ट्रेन कब से और कितने बजे से चलेगी यह नेपाल सरकार को तय करना है.