मधुबनी: राजमार्ग संख्या 527 बी पर रामपुर गांव के समीप टेम्पो और बाईक की सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं, घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें दरभंगा रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामपुर गांव के समीप तेज रफ्तार टेम्पो और बाइक की सीधी टक्कर हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हादसे में घायल एक युवक की पहचान अरेर थाना निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है. वहीं, अन्य दो की पहचान अबतक नहीं हो पाई है.