मधुबनी: बिहार के मुधबनी (Theft In Madhubani) में चोरो ने दो मंदिर को निशाना बनाया है. चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के लहेरियागंज नाका के पास स्थित रामजानकी मंदिर और लहेरियागंज के ही बूबना मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान हनुमान जी का भारी गदा और मंदिर में स्थापित प्रतिमा बूढ़ी मां की नाक की सोने की नथिया की चोरी कर ली है.
ये भी पढ़ें : पटना के मंदिर में चोरी, भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति लेकर चोर फरार
बसुआरा के हनुमान मंदिर में चोरी का खुलासा नहीं : बिहार पुलिस का भय कौन कहे, ऐसा प्रतीत होता है कि भगवान का भी भय अपराधियों में नहीं है. मधुबनी नगर में लगातार चोरों द्बारा मंदिरों का निशाना बनाकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. बीते दिनों बसुआरा के हनुमान मंदिर में लाखों की चोरी हुई थी. इसका खुलासा भी अभी तक पुलिस नहीं कर पायी है.
श्रद्धालुओं में आक्रोश : मंदिर के पुजारी में बताया कि नगर के लहेरियागंज के नाका के पास स्थित रामजानकी मंदिर एवं लहेरियागंज में ही स्थित बूबना मंदिर से चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी हैं. रामजानकी मंदिर में चोरी के दौरान चोरों ने भगवान की मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त कर दिया हैं. जिससे श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त हैं.
"चोरों ने रामजानकी मंदिर का ताला तोड़कर भगवान का चार मुकुट के साथ गोदरेज की आलमीरा एवं दानपेटी का भी ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी की चोरी कर ली है." -जीवछ चौधरी, पुजारी, रामजानकी मंदिर
"चोरी के दौरान चोरों ने भगवान की मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान हनुमान जी का भारी गदा एवं मंदिर के निर्माता की मंदिर में स्थापित प्रतिमा बूढ़ी मां की नाक की सोने की नथिया की चोरी कर ली है." -सूचित मिध्रा आचार्य, पुजारी, बूबना मंदिर