मधुबनीः शिक्षक नियोजन के फाइनल मेधा सूची को लेकर डीईओ कार्यालय का घेराव किया गया. आक्रोशित मधुबनी बीटीईटी और सीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा, शिक्षक अभ्यर्थी दो साल से अपने नियोजन के लिए भटक रहे हैं. प्रतिदिन या तो विभाग की ओर से एक लेटर जारी किया जाता है या कोई केस नियोजन में विलंब का कारण बना रहता है.
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शिक्षक
सैकड़ों की संख्या में शिक्षक नियोजन के लिए अभ्यर्थियों ने डीईओ कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की. अभ्यर्थियों ने 24 घंटे के अंदर शिक्षक नियोजन का फाइनल मेधा सूची जारी करने का आग्रह किया. उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि अगर ऐसा ना हुआ तो आगे की रणनीति के अनुकूल प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.