मधुबनी: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जिले के हवाईअड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस जनसभा के जरिए उन्होंने मधुबनी विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार समीर कुमार महासेठ और बिस्फी विधानसभा सीट से डॉ. फैयाज अहमद को जिताने की अपील की. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
बिहार में घूसखोरी और महंगाई काफी बढ़ गई है. नीतीश कुमार ने जनता से 2015 में वोट लेकर चोर दरवाजे से जाकर बीजेपी के साथ सरकार बना लिया.अभी नीतीश कुमार आरएसएस और बीजेपी की कठपुतली बन गए हैं.- तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता
तेजस्वी यादव ने किए कई वायदे
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने जनसभा में सरकार बनने पर चीनी मिल खोलने, वृद्धा पेंशन और सभी संविदा कर्मियों के मानदेय को दोगुना करने के साथ ही नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देने का वादा किया. साथ ही तेजस्वी यादव ने कृषि ऋण माफ करने, प्राथमिक स्कूलों में मैथिली की पढ़ाई करवाने की बात कही. तेजस्वी यादव के जनसभा के दौरान मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी समीर कुमार महासेठ और बिस्फी विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. फैयाज अहमद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा मौजूद रहे.