ETV Bharat / state

Madhubani Crime: ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या, गोलीबारी से दहशत - अरेर थाना क्षेत्र

मधुबनी के अरेर थाना क्षेत्र में एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उस वक्त हुई जब वो ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रहे थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, हालांकि हत्या के कारण का पता अभी नहीं चल सका है. पढ़ें पूरी खबर..

मधुबनी में शिक्षक की हत्या
मधुबनी में शिक्षक की हत्या
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 7:29 AM IST

मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, जो आए दिन कोई ना कोई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे है. एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढे़ंः Madhubani Crime: आपसी विवाद में दोस्त ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रहे थे शिक्षक: बताया जाता है कि ये घटना तब घटी जब शिक्षक ट्यूशन पढ़ाकर अपने घर लौट रहे थे. उसी समय अरेर थाना क्षेत्र के लोहा कपसिया गांव के पास उनको गोली मार दी गई. शिक्षक रीजनल सेकेंडरी स्कूल मधुबनी में कार्यरत थे और वह ट्यूशन पढ़ाने के लिए लोहा कपसिया जाते थे. अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 6 गोलियां चलाई. गोली लगते ही मौके पर ही उनकी मौत हो गई. शिक्षक की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के इजोत गांव निवासी राम आशीष ठाकुर के 33 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार ठाकुर के रूप में हुई है.

जांच के लिए एसआईटी टीम गठित: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं टीचर की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा छाया गया. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम गठित कर दी है जो लगातार छापेमारी कर रही है, घटनास्थल से पुलिस कई खोखा बरामद किया है.

"एक शिक्षक को गोली मारी गई है, जो इजोत गांव को रहने वाले थे. घटना के कारण का पता अभी नहीं चला है. मामले की जांच की जा रही है. एसपी ने एसआईटी टीम गठित कर दी है. जो भी दोषी हैं उनकी पहचान की जा रही है, जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे"- थानाध्यक्ष, अरेर थाना

मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, जो आए दिन कोई ना कोई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे है. एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढे़ंः Madhubani Crime: आपसी विवाद में दोस्त ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रहे थे शिक्षक: बताया जाता है कि ये घटना तब घटी जब शिक्षक ट्यूशन पढ़ाकर अपने घर लौट रहे थे. उसी समय अरेर थाना क्षेत्र के लोहा कपसिया गांव के पास उनको गोली मार दी गई. शिक्षक रीजनल सेकेंडरी स्कूल मधुबनी में कार्यरत थे और वह ट्यूशन पढ़ाने के लिए लोहा कपसिया जाते थे. अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 6 गोलियां चलाई. गोली लगते ही मौके पर ही उनकी मौत हो गई. शिक्षक की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के इजोत गांव निवासी राम आशीष ठाकुर के 33 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार ठाकुर के रूप में हुई है.

जांच के लिए एसआईटी टीम गठित: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं टीचर की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा छाया गया. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम गठित कर दी है जो लगातार छापेमारी कर रही है, घटनास्थल से पुलिस कई खोखा बरामद किया है.

"एक शिक्षक को गोली मारी गई है, जो इजोत गांव को रहने वाले थे. घटना के कारण का पता अभी नहीं चला है. मामले की जांच की जा रही है. एसपी ने एसआईटी टीम गठित कर दी है. जो भी दोषी हैं उनकी पहचान की जा रही है, जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे"- थानाध्यक्ष, अरेर थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.