मधुबनी: जिले में नगर परिषद के वार्ड पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया है. अनुमंडल अधिकारी सुनील कुमार सिंह, कार्यपलक अधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी ने मुख्य पार्षद से वार्ता कर धरना प्रदर्शन खत्म करवाया है. इस दौरान कार्यपालक अधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी ने बताया कि वार्ड पार्षदों के सभी सदस्यों से बात की गई है. विकास के लिए मिलकर कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के लोगों की जो भी मांगें हैं, जल्द पूरी की जाएंगी.
कार्य को अविलंब पूरा करने का निर्देश
सदर एसडीएम सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड पार्षद अनिश्चितकालीन धरना पर थे. जिससे नगर परिषद के विकास कार्य में अवरोध उत्पन्न हो गई थी. सभी लोग से वार्ता कर धरना प्रदर्शन को समाप्त किया गया. उन्होंने बताया कि नल-जल योजना के कार्य को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही आवास योजना की जांच करते हुए सभी लाभार्थियों तक पहुंचाने को कहा गया. वहीं, कार्य में किये गए अनियमितता की जांच करते हुए सभी दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्णय लिया गया.
इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर उप मुख्य पार्षद वारिस अंसारी, वार्ड पार्षद निर्मला देवी, पूनम कुमारी, उमेश प्रसाद, इश्तियाक अहमद, प्रभावती देवी, कैलाश साह, सुरेंद्र मंडल, अरुण कुमार जामुन, कविता देवी, रेहाना खातून, शबनम परवीन, मोहम्मद इम्तियाज, रेखा नायक, आयशा खातून, मनीष कुमार सिंह सहित समाजसेवी अरुण राय, निर्मल राय, अमित कुमार, समिउल्ला खान, सुनील नायक, प्रभात सिंह और टिंकू कसेरा उपस्थित रहे.